सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी नगर निगम के 29 नंबर वार्ड की कांग्रेस कमेटी की ओर से बुधवार को वार्ड की विभिन्न समस्याओं को लेकर निगम की डिप्टी मेयर सविता देवी अग्रवाल को ज्ञापन सौंपा गया.
वार्ड कमेटी की ओर से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड में जजर्र सड़क, नाला, जलजमाव की समस्या, लोडशेडिंग आदि की समस्या को लेकर ज्ञापन सौंपा गया. इस संबंध में डिप्टी मेयर सविता देवी अग्रवाल ने कहा कि इस संबंध में वार्ड के पाषर्द से बात की जायेगी. इस तरह की जो भी समस्या है, उसे दूर करने का पूरा प्रयास किया जायेगा.