सिलीगुडी: भक्तिनगर थाना क्षेत्र के सेवक रोड स्थित सिटी प्लाजा में मंगलवार की दोहपर एक महिला को उसके पति ने चाकू मार दिया. इस घटना की खबर से सिटी प्लाजा में हड़कंप मच गया. गंभीर रूप से घायल महिला को तुरंत आनंदलोक नर्सिगहोम में भर्ती कराया गया, जहां उसकी हालक गंभीर बनी हुई है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोगों ने महिला के पति सुदेश गुरूंग (32) की जमकर पिटाई की और उसे पुलिस के हवाले कर दिया. महिला सिटी प्लाजा के दूसरी मंजिल स्थित कलकत्ता येलो पेजेज में प्रबंधन विभाग का कार्य देखती है.
येलो पेजेज की ओर से वकील अनूप सरकार ने बताया कि सरस्वती शेर्पा एक महीना पहले उनके कार्यालय में प्रबंधन विभाग का कार्यभार देखने के लिए नियुक्त हुई. श्री सरकार ने कहा सरस्वती ने बताया कि उसके पति सुदेश गुरूंग से उसका कुछ महीनों से किसी बात को लेकर खटपट चल रहा था. सररस्वती का एक पांच साल का बच्च भी है. उन्होंने कहा कि दोपहर में लंच करने के लिए सरस्वती जैसे ही कार्यालय से बाहर निकली, उसी समय घात लगा कर बैठे उसके पति ने सरस्वती पर चाकू से हमला कर दिया. सरस्वती के पेट में उसके पति ने दो बार चाकू से वार किया. सरस्वती पूरी तरह से खून से लथपथ होकर कॉरिडोर में गिर पड़ी.
सरस्वती की चीख सुनकर आसपास के लोग दौड़े और सरस्वती को सेवक रोड स्थित एक नंर्सिगहोम में भरती कराया गया. वह आइसीयू में इलाजरत है. सरस्वती वहां पर जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है. इस संबंध में सिलीगुड़ी की डीसीपी ओजी पाल ने कहा कि आरोपी सुदेश गुरूंग को आइपीसी की धारा 307,498 व 326 के तहत गिरफतार किया गया है. उन्होंने कहा कि आरोपी सुदेश ने पुलिस से की गयी पूछताछ में बताया है कि सरस्वती घर में नहीं रहती थी. हमेशा बाहर बाहर रहती थी. इस पर उसे शक हुआ कि उसके किसी लड़के के साथ कोई चक्कर चल रहा है. इससे गुस्सा होकर सुदेश ने सररस्वती को चाकू मारा. सुदेश गैंगटोक का रहने वाला है. पुलिस पूरे मामले की तहकीकात कर रही है.