28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेपी सिमेंट ने एनुवल मीट में डीलर्स को किया सम्मानित

सिलीगुड़ी: जेपी सिमेंट ने गुरूवार को वार्षिक डीलर्स मीट में अपने बेहतर प्रदर्शन करने वाले डीलर्स को सम्मानित किया. सेवन किंगडम में डीलर्स के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जेपी सिमेंट के महाप्रबंधक (मार्केटिंग) श्रीमांत कुमार मिश्र ने बताया कि 2015 तक बंगाल में डेढ़ लाख मैट्रिक टन सिमेंट बाजार में सेल करने […]

सिलीगुड़ी: जेपी सिमेंट ने गुरूवार को वार्षिक डीलर्स मीट में अपने बेहतर प्रदर्शन करने वाले डीलर्स को सम्मानित किया. सेवन किंगडम में डीलर्स के लिए विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया था.जेपी सिमेंट के महाप्रबंधक (मार्केटिंग) श्रीमांत कुमार मिश्र ने बताया कि 2015 तक बंगाल में डेढ़ लाख मैट्रिक टन सिमेंट बाजार में सेल करने का उद्देश्य है.

राज्य भर में हमारे 1200 डीलर्स है. वहीं संयुक्त अध्यक्ष आशुतोष कुमार ने बताया कि राज्य सरकार के लिए हमने मार्च 2012 में 102 करोड़ रूपया रेवेन्यू दिया. 2015 के लिए हमारा लक्ष्य 192 करोड़ है. हमारे दो प्लांट है भिलाई और बोकारो में. हम अपने उपभोक्ता को बेस्ट सिमेंट देने का प्रयास करते है.

साथ ही देश के आपदा व जलजला में भी हम साथ रहते है. सिक्किम का भूकंप हो या उत्तराखंड का बाढ़, हम सदैव मदद के लिए आगे आये है. हमने इस जलजले के लिए पांच करोड़ की सहायता राशि दिया. इस अवसर पर सिलीगुड़ी के एरिया मैनेजर पारथो प्रतीम दत्ता ने जेपी सिमेंट के तकनीकी गुणवत्ता के विषय में अवगत कराया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें