सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में सिंगिंग बार बालाओं पर हो रहे तेजाबी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. बीती रात करीब 7.15 बजे सेवक रोड स्थित विशाल सिनेमा हॉल के नजदीक आलीशान होटल के सिंगिंग बार की दो बार बालाओं लवली व महक पर तेजाब से हमला किया गया. हमले में दोनों बार बालाएं बुरी तरह झुलस गयीं.
हमले में उनका कार ड्राइवर भी आंशिक रूप से झुलस गया. तीनों का इलाज सेवक रोड के ही एक नर्सिग होम में चल रहा है. बार बालाएं नर्सिग होम की आइसीयू में भरती हैं. चिकित्सकों के अनुसार, फिलहाल तीनों खतरे से बाहर हैं. बार बालाओं का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया है. लवली की एक आंख पर बुरा असर पड़ा है. वहीं, कार ड्राइवर के चेहरे व हाथ पर कई जगह तेजाब के छींटे पड़े हैं.
ड्राइवर ने अपना नाम न छापने की शर्त पर बताया कि हर रोज की तरह कल रात को भी दोनों बार बालाओं को होटल ले जाने के लिए रात करीब सात बजे अपनी मारुती कार पर प्रणामी मंदिर रोड से सवार किया. होटल पहुंचने से पहले सेवक रोड स्थित एक पेट्रोल पंप पर कार में पेट्रोल भरवाया. पेट्रोल भरवा कर जैसे ही कार को सड़क की ओर टर्न किया, एक बाइक पर सवार दो युवक तेजाब बल्ब को कार की खिड़की से भीतर फेंक दिया. हमलावर हैलमेट पहन कर अपना चेहरा ढंके रखे थे. वहीं, सिंगिंग बार के विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दोनों बार बालाएं पंजाब के लुधियाना की रहनेवाली हैं. दो सप्ताह पहले ही वे यहां आयी थीं और आलीशान के सिंगिंग बार में सप्ताह भर पहले ही ये दोनों साजन बैंड के अधीन गाती हैं. यहां दोनों प्रणामी मंदिर रोड में एक किराये के मकान में रहती हैं. आलीशान होटल के तीन फ्लोरों पर सिंगिंग बार चलता है.
दो संदिग्धों से पुलिस कर रही पूछताछ
इस मामले की तफ्तीश में जुटी सिलीगुड़ी पुलिस कमिश्नरेट की डिटेक्टिव डिपार्टमेंट (डीडी) व भक्तिनगर थाना की पुलिस ने संदिग्ध दो युवकों को हिरासत में लिया है और गहन पूछताछ कर रही है. खबर लिखे जाने तक पुलिस रिकॉर्ड में दोनों को गिरफ्तारी नहीं दिखायी गयी. डीडी के एसीपी तपन मित्र आलो ने कहा कि तेजाब हमलावर की पुष्टि होने पर ही दोनों को गिरफ्तार किया जायेगा. दोनों को संदेह व बार बालाओं के मोबाइल कॉल डीटेल के आधार पर हिरासत में लिया गया है.
राजनीति गरमायी
सिंगिंग बार बालाओं पर हो रहे बार बार जानेलवा हमले को लेकर सिलीगुड़ी में राजनीति गरमा उठी है. कल रात को दो बार बालाओं पर हुए तेजाब हमले को लेकर भाजपा के 41 नंबर वार्ड कमेटी की ओर से भक्तिनगर थाना का घेराव किया गया. अध्यक्ष द्वीपायन विश्वास, महासचिव प्रदीप दास, सचिव श्यामल वैद के नेतृत्व में थाना परिसर में विरोध प्रदर्शन किया गया. श्री विश्वास ने पुलिस प्रशासन से मामले की जल्द गुत्थी सुलझाते हुए अपरोधियों को सख्त सजा देने की मांग की. वही, वामपंथी नेता तेजाबी हमले की शिकार बार बालाओं के जख्म पर मरहम लगाने की कोशिश की.
वाम मोरचा नेता अशोक भट्टाचार्य, जीवेश सरकार समेत कई वाम पंथी नेता दोनों बार बालाओं का हालचाल लेने शुक्रवार सुबह नर्सिग होम पहुंचे और पूरी घटना की जानकारी ली. अशोक भट्टाचार्य ने इस मामले में मीडिया के सामने राज्य सरकार से दोनों पीड़ितों के इलाज का खर्च वहन करने की मांगी की. साथ ही पुलिस-प्रशासन से आरोपी-अपराधियों को जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. श्री भट्टाचार्य ने बार बालाओं को सुरक्षा मुहैया कराने की भी पुलिस-प्रशासन व सिंगिंग बार प्रबंधन से मांग की है. दूसरी ओर, सिलीगुड़ी के विधायक व तृणमूल नेता डॉ रुद्रनाथ भट्टाचार्य भी दोनों पीड़ितों का हालचाल लेने नर्सिग होम पहुंचे. उन्होंने नर्सिग होम प्रबंधनों को उपचार में किसी तरह की लापरवाही नहीं करने का निर्देश दिया. साथ ही उन्होंने दोनों पीड़ितों को हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया.