28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉकटेल की रफ्तार में फिर गयी दो युवकों की जान

सिलीगुड़ी: कॉकटेल की रफ्तार में एक बार फिर दो युवकों की जान चली गयी. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है. वहीं हादसे के बाद ट्रक फरार बताया जा रहा है. यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब 12 बजे सिलीगुड़ी के नजदीक एनजेपी […]

सिलीगुड़ी: कॉकटेल की रफ्तार में एक बार फिर दो युवकों की जान चली गयी. एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है, जिसका इलाज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में चल रहा है.

वहीं हादसे के बाद ट्रक फरार बताया जा रहा है. यह दर्दनाक हादसा बीती रात करीब 12 बजे सिलीगुड़ी के नजदीक एनजेपी पुलिस चौकी क्षेत्र के फूलबाड़ी स्थित मिनी सचिवालय उत्तरकन्या के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ.

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक पर सवार तीन युवक काफी तेज रफ्तार में फूलबाड़ी की ओर जा रहे थे, अचानक विपरीत दिशा से आ रहे एक ट्रक के सामने पड़ते ही बाइक अनियंत्रित हो गयी और ट्रक के साथ जोरदार टक्कर हो गयी. हादसे के बाद ट्रक सिलीगुड़ी की ओर फरार हो गया. पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त प्रकाश राय (20) व किशु राय (19) के रूप में हुयी है, जबकि जख्मी युवक की पहचान शक्तिमान राय के रूप में हुई है. तीनों ही राजगंज प्रखंड के भूटकीहाट के रहनेवाले बताये जा रहे है. पुलिस ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में तीनों युवकों के ही काफी मात्र में शराब सेवन किये जाने की पुष्टि हुई है. आज मृत दोनों युवकों के लाश को उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया.

एनजेपी पुलिस ने घटनास्थल से क्षतिग्रस्त बाइक को कब्जे में ले लिया है. वही फरार ट्रक व चालक की खोजबीन शुरू कर दी गयी है. ज्ञात हो कि दो दिन पहले ही नक्सलबाड़ी से लौट रही 11 बारातियों का एक वाहन कॉकटेल की रफ्तार में माटीगाड़ा के चांदमणि बागान के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग 31 पर दुर्घटनाग्रस्त हुई थी और इस घटना में चार युवक की दर्दनाक मौत मौके पर ही हुई, वही अन्य सात युवक गंभीर रूप से जख्मी हुए, जिनका इलाज आज भी सिलीगुड़ी के विभिन्न नर्सिग होमों में चल रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें