एयरटेल की इस नयी सेवा के बारे में कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविंद्र सिहं नेगी ने विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि उपभोक्ता अपने मोबाइल से 111 पर कॉल कर इंटरनेट का इस्तेमाल सीख सकते हैं. ये सेवा फिलहाल अंग्रेजी, हिंदी और बांग्ला में उपलब्ध है.
उन्होंने यह भी बताया कि कई लोग मोबाइल डेटा के अधिक खर्च के डर से इंटरनेट सेवा से परहेज करते हैं, लेकिन एयरटेल अपने उपभोक्ताओं को बिल्कुल किफायती कीमत पर इंटरनेट के जरिये विभिन्न सेवाएं उपलब्ध करा रही है. श्री नेगी ने बताया कि वन टच इंटनरेट के नये यूजर्स के लिए सिंगल प्वाइंट डेस्टिनेशन रहेगी, जहां वे मुफ्त ट्यूटोरियल वीडियो और ट्रायल पैक्स के जरिये लोकप्रिय सेवाओं जैसे सोशल नेटवर्किग, वीडियो, ऑनलाइन शॉपिंग और ट्रैवल बुकिंग्स जैसी सेवाओं का इस्तेमाल कर सकेंगे. आज शहर के निकट उत्तरायण स्थित ऑर्किड में एक संवाददाता सम्मेलन के आयोजन के माध्यम से एयरटेल ने अपनी इस नयी सेवा के बारे में जानकारी दी. कार्यक्रम में कंपनी की ओर से आशीष अग्रवाल ने उपस्थित लोगों के सामने मोबाइल के माध्यम से एयरटेल की इस वन टच इंटरनेट के इस्तेमाल की पद्धतियों को दर्शाया व डेमो दिखा कर इस सेवा की विस्तृत जानकारियां दी.