सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 5 स्थित रामघाट बुधवार को रणक्षेत्र में तब्दील हो गया. यह हिंसक विवाद श्मशान घाट में शव जलाने को लेकर उत्पन्न हुआ. सुबह करीब 11.15 बजे जब एक शव यात्रा नूतनपाड़ा होते हुए रामघाट स्थित श्मशान घाट जा रही थी उसी दौरान प्रदीप युवा संघ के सामने श्मशाम घाट विवाद को लेकर भूख हड़ताल कर रहे करीब पांच सौ आंदोलनकारियों ने शव यात्र को श्मशान घाट जाने से रोका.
आंदोलनकारियों ने श्मशान घाट में शव न जलाने की धमकी दी. इस दौरान सिलीगुड़ी थाना के इंस्पेक्टर विकास कांति दे व खालपाड़ा पुलिस आउट पोस्ट (टीओपी) के प्रभारी संजय घोष पहले से ही मात्र कुछ गिने-चुने पुलिस कांस्टेबलों के साथ मौजूद थे. पुलिस ने आंदोलनकारियों की जिद के बावजूद अर्थी व शव यात्र को जबरदस्ती श्मशान घाट तक पहुंचाया. इस दौरान आंदोलनकारियों ने रामघाट के बंद गेट को तोड़ने की चेष्टा की. पुलिस भी उग्र हो उठी और इंस्पेक्टर विकास कांति दे ने लाठीचार्ज का निर्देश दे दिया. स्थानीय लोगों का आरोप है कि इंस्पेक्टर ने खुद आंदोलनकारी एक महिला गौरी मित्र को उसके घर के सामने धक्का देकर बुरी तरह पीटा व उसके कपड़े फाड़ दिये.
यह देखकर आंदोलनकारी और उग्र हो उठे. उग्र आंदोलनकारियों के सामने पहले तो पुलिस पस्त नजर आयी, कई पुलिस कांस्टेबल मौके से भागते नजर आये. आंदोलनकारी महिल-पुरुषों ने मिलकर एक साथ इंस्पेक्टर विकास कांति दे, ओसी संजय घोष समेत दो महिला पुलिस पुलिस कांस्टेबल को बुरी तरह पीटा. साथ ही इंस्पेक्टर की जीप को भी आंदोलनकारियों ने आग के हवाले कर दिया. इसके अलावा भी कई पुलिस वाहनों में जमकर तोड़फोड़ की गयी. स्थिति तनावपूर्ण होते देख अतिरिक्त डिप्टी पुलिस आयुक्त (एडीसीपी) भोलानाथ पांडेय, कॉम्बेक्ट फोर्स व भारी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. इस दौरान सिलीगुड़ी अग्निशमन केंद्र से दो दमकल वाहनों को भी बुलाया गया. रामघाट में भारी पुलिस बल देखकर आंदोलनकारी भड़क उठे और पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया. उग्र भीड़ को तीतर-बीतर करने के लिए दो राउंड हवाई फायरिंग, कई आंसू गैस के गोले दागे और लाठियां चटका कर पुलिस को भीड़ खदड़ने के लिए विवश होना पड़ा. दो महिला कांस्टेबल समेत कई सहयोगियों के घायल होने की खबर सुनकर पुलिस प्रशासन भी भड़क उठा और आंदोलनकारियों को बुरी तरह पीटा.
रामघाट विवाद: पुलिस-पब्लिक ..
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया है कि लोगों के घरों में जबरन घुस कर महिला, पुरुषों, छात्रों व बच्चों को भी नहीं बख्शा गया. पुलिस ने महिलाओं के कपड़े फाड़कर एवं स्कूल, कॉलेज व टय़ूशन से घर लौट रहे छात्रों को पीटकर और गिरफ्तार कर अपना गुस्सा शांत किया. पुलिस ने करीब डेढ़ घंटे तक तांडव चलाकर आंदोलनकारी समेत दर्जनों बेकसूर महिला, पुरुष व छात्रों को जख्मी किया और 30 से भी अधिक लोगों को गिरफ्तार किया. खबर लिखें जाने तक रामघाट इलाके में स्थिती तनावपूर्ण बनी हुई थी. स्थिति के नियंत्रण के लिए सिलीगुड़ी थाना के अलावा, भक्तिनगर थाना, माटीगाड़ा थाना, खालपाड़ा टीओपी, पानीटंकी टीओपी, एनजेपी टीओपी एवं क ॉम्बेक्ट फॉर्स के जवानों का सहयोग लिया गया. रामघाट इलाका फिलहाल पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है.
राजनीति गरमायी
इस घटना के बाद से ही सिलीगुड़ी में राजनीति गरमा गयी है. पुलिस फायरिंग तथा कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस तथा माकपा ने आज शाम को विरोध जुलूस निकाला. कांग्रेस नेता शंकर मालाकार ने पुलिस कार्रवाई की निंदा करते हुए उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव पर करारा हमला बोला. उन्होंने कहा कि आम लोगों की मरजी के खिलाफ कोई भी सरकारी काम नहीं होना चाहिए. दूसरी तरफ, माकपा नेता तथा पूर्व मंत्री अशोक भट्टाचार्य ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की है. भाजपा नेता तथा सांसद एसएस अहलुवालिया ने कहा कि इलाके के लोगों के मरजी के खिलाफ कोई भी सरकारी काम होना उचित नहीं है.
ठेकेदार व मजदूर नहीं करेंगे काम
रामघाट में आज की घटना के बाद विद्युत शवदाह चूल्हा के निर्माण कार्य कर रहे ठेकेदार व मजदूर काफी सहम चुके हैं और काम न करने की धमकी दी है. मजदूर मोहम्मद दातुन ने कहा कि हमलोग यहां अपना परिवार छोड़ कर माटीगाड़ा व विभिन्न इलाकों से काम करने आते हैं. जान जोखिम में डाल कर करीब 65 मजदूर व राजमिस्त्री काम नहीं करेंगे. वही ठेकेदार ने भी कहा कि मजदूरों की जान सर्वोपरि है न कि काम. अगर मंत्री या पुलिस प्रशासन कड़ी सुरक्षा मुहैया कराती है तभी यहां पर काम पूरा किया जायेगा.
छात्र जख्मी
आंदोलन के दौरान पुलिस द्वारा दागे गये आंसू गैस के गोले लगने से छठीं कक्षा की एक छात्र घायल हो गयी है. हिंदी गल्र्स हाई स्कूल में पढ़ने वाली पूजा केसरी (15) बवाल को देख रही थी, तभी एक गोला उसके कमर पर लगने से वह घायल हो गयी. उसको सिलीगुड़ी जिला अस्पताल में भरती कराया गया है.
क्या कहा मंत्री गौतम देव ने
उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव ने रामघाट विवाद पर कहा है कि जो भी कानून अपने हाथ में लेगा, पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी. सरकारी काम में बाधा बरदाश्त नहीं किया जायेगा. रामघाट के शमशान घाट में हर हाल में विद्युत शवदाह चूल्हा निर्माण कराया जायेगा.