28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा की राह पर ही चल रही है तृणमूल

सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस नेता तथा सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा कल बुधवार को सिलीगुड़ी में आयोजित जनसभा में दिये गये भाषण पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है. अभिषेक बनर्जी ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा था कि जो लोग पहले चाय बेच रहे थे, वही लोग अब देश बेचने […]

सिलीगुड़ी : तृणमूल कांग्रेस नेता तथा सांसद अभिषेक बनर्जी द्वारा कल बुधवार को सिलीगुड़ी में आयोजित जनसभा में दिये गये भाषण पर भाजपा ने कड़ी आपत्ति जतायी है. अभिषेक बनर्जी ने कल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के खिलाफ हमला बोलते हुए कहा था कि जो लोग पहले चाय बेच रहे थे, वही लोग अब देश बेचने में लगे हुए हैं.

अपने भाषण के दौरान अभिषेक बनर्जी ने भाजपा पर तीखे प्रहार किये थे. उसके बाद आज भाजपा ने अभिषेक बनर्जी के खिलाफ मोरचा खोल दिया है. भाजपा के महासचिव नंदन दास ने अभिषेक बनर्जी को बच्चा बताया और कहा कि तृणमूल कांग्रेस की स्थिति बेहद खराब होने का अंदाजा अभिषेक बनर्जी तथा अन्य नेताओं को हो गया है. इसी वजह से न केवल अभिषेक बनर्जी, बल्कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तथा तृणमूलकांग्रेस के अन्य नेता भाजपा के खिलाफ अनाप-शनाप बोल रहे हैं. श्री दास ने बाघाजतीन पार्क में आयोजित तृणमूल की जनसभा में आये लोगों को बंधक बनाने का भी आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि तृणमूल की जनसभा में बहुत कम लोग आये थे. जनसभा स्थल को भरने के लिए जलपाईगुड़ी से भी लोगों को लाया गया था. लोग उठ कर चले न जायें, इसके लिए पूरे मैदान में बैरीकेटिंग कर द्वार को बंद कर दिया गया था. कोई भी राजनीतिक दल ऐसा नहीं करता है.

श्री दास ने पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री पर दिये गये अभिषेक बनर्जी के बयान की भी आलोचना की. उन्होंने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री देश के महान नेता थे और एक दिवंगत प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी करना सही नहीं है. उन्होंने कहा कि अभिषेक बनर्जी भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार में शामिल होने का आरोप लगा रहे हैं जबकि वास्तविकता यह है कि तृणमूल कांग्रेस के नीचे से लेकर ऊपर तक के सभी नेता भ्रष्टाचार में लगे हुए हैं. सारधा घोटाले में एक पर एक तृणमूल कांग्रेस नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं. तमाम बड़े नेताओं को सीबीआइ पूछताछ के लिए बुला रही है. पूरे बंगाल में तृणमूल कांग्रेस के पंचायत सदस्य वेस्टलैंड बेचने का काम कर रहे हैं.

श्री दास ने आरोप लगाते हुए कहा कि तृणमूल कांग्रेस पूरी तरह से माकपा के रूप में तब्दील हो गई है. राज्य में परिवर्तन के बाद भी कोई लाभ नहीं हुआ है. माकपा के नेता तथा समर्थक जो काम करते थे वही काम अब तृणमूल के नेता व समर्थक कर रहे हैं. माकपा के जमाने में नंदीग्राम जैसी घटना हुई, तो तृणमूल के जमाने में वीरभूम सहित अन्य इलाकों में हिंसा का दौर जारी है. माकपा के लोग ही अभी तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए हैं. राज्य में चिटफंड कंपनियों ने करोड़ों रुपये डकार लिये हैं. तृणमूल नेताओं के सहयोग से ही चिटफंड कंपनियों का कारोबार बढ़ा और आम लोगों को इसकी कीमत अपना सर्वस्व खोकर चुकानी पड़ी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें