सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में डेंगू के महामारी रुप धारण कर लिये जाने के बावजूद निगम व सरकार अभी तक चेती नहीं है. मंत्री गौतम देव हर दो-चार दिनों के बाद केवल शहर के रिहायशी इलाकों का दौरा करते हैं और सिलीगुड़ी में साफ-सफाई सही तरीके से किये जाने की बयानबाजी कर अपनी पीठ खुद थपथपाते नहीं थक रहे.
जबकी हकीकत यह है कि सिलीगुड़ी नगर निगम की नागरिक सेवा पूरी तरह ठप है. निगम पर यह आरोप भाजपा के सिलीगुड़ी जिला इकाई के अध्यक्ष रथींद्र बोस ने सिलीगुड़ी जर्नलिस्ट क्लब में आज मीडिया के सामने लगाया. उन्होंने कहा कि निगम क्षेत्र की दूर की बात डेंगू ग्रस्त इलाकों में भी नियमित साफ-सफाई नहीं की जा रही है.
श्री बोस ने कहा कि वार्ड नंबर एक का ज्योतिनगर इलाका अब भी डेंगू से ग्रस्त है. कल कोलकाता की मेडिकल टीम ने यहां से मच्छर भी पकड़े थे. श्री बोस के अनुसार, मेडिकल टीम यहां जिस जगह मच्छर पकड़ने में व्यस्त थी, वहीं नाले-ड्रेन जाम पड़े थे. सड़कों पर जगह-जगह गंदगी के ढेर पड़े थे. इलाकेवासियों का भी कहना है कि यहां अंतिम सफाई कब हुई है बता पाना काफी मुश्किल है.
लोगों का आरोप है कि साफ-सफाई तो दूर की बात, यहां आज तक ब्लिचिंग पावडर, तेल आदि का छिड़काव भी नहीं किया गया. श्री बोस ने कहा कि निगम की सभी समस्याओं का समाधान एकमात्र चुनाव से ही संभव है. उपाध्यक्ष तूफान साह व सुरेश पांडे ने भी मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा का स्वच्छ भारत अभियान फिर से सिलीगुड़ी में जोर पकड़ेगा. भाजपा जिला इकाई ने आगामी 16 नवंबर यानी रविवार को वार्ड नंबर 37 के घोगोमाली बाजार से वापस शुरु करने का निर्णय लिया है.