Advertisement
भाजपा ने मांगा मुख्यमंत्री का इस्तीफा
सिलीगुड़ी : भारतीय जनता पार्टी ने बर्दवान में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. सिलीगुड़ी में राज्य सचिव विश्वप्रिय राय चौधरी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जिला महासचिव नंदन दास ने बताया है कि राज्य के तृणमूल सरकार सभी मोरचों […]
सिलीगुड़ी : भारतीय जनता पार्टी ने बर्दवान में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उनके इस्तीफे की मांग की है. सिलीगुड़ी में राज्य सचिव विश्वप्रिय राय चौधरी द्वारा आयोजित कार्यकर्ता सम्मेलन के बाद जिला महासचिव नंदन दास ने बताया है कि राज्य के तृणमूल सरकार सभी मोरचों पर विफल रही है.
बर्दमान से लेकर बुलबुल चंडी और मालदा तक एक पर एक बमों के जखीरे बरामद हो रहे हैं. इससे यह पता चलता है कि राज्य में उग्रवादियों ने अपनी कितनी गहरी पैठ बना ली है. बर्दमान के खगड़ागढ़ में हुए बम विस्फोट की घटना के बाद इसकी जांच तत्काल एनआइए को सौंपी जानी चाहिए थी. राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसा नहीं कर पुलिस के माध्यम से इस घटना को दबाने की कोशिश की.
उन्होंने तृणमूल कांग्रेस के नेताओं और मंत्रियों पर विभिन्न घोटालों में शामिल होने का आरोप लगाते हुए कहा कि सारधा घोटाले में एक पर एक जिस प्रकार से सत्तारूढ़ पार्टी के नेताओं के नाम सामने आ रहे हैं उससे मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को अपने पद पर बने रहने का कोई नैतिक अधिकार नहीं है. इसके साथ ही श्री दास ने सिलीगुड़ी नगर निगम तथा सिलीगुड़ी महकमा परिषद का चुनाव शीघ्र कराने की मांग की. उन्होंने कहा कि केन्द्र में नरेन्द्र मोदी की सरकार बनने के बाद से पश्चिम बंगाल में भाजपा के जनाधार में भारी वृद्धि हुई है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement