सिलीगुड़ी. अमेरिका में आयोजित वल्र्ड प्रेस बेंच पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए पावर लिफ्टर अशोक चक्रवर्ती ने अपनी प्यारी बाइक बेच दी थी, लेकिन मंगलवार को उन्हें खबर मिली कि एसएस अहलुवालिया की मदद से उनकी बाइक फिर से उसके घर पहुंच गयी है.
मंगलवार को दार्जिलिंग से सिलीगुड़ी पहुंचने के बाद श्री अहलुवालिया ने अशोक चक्रवर्ती के पुत्र अनुप चक्रवर्ती को उसके पिता को बाइक प्रदान किया.
श्री अहलुवालिया ने बताया कि जब अखबार में उन्होंने यह खबर पड़ी तो उन्हें काफी दुख हुआ. उन्होंने कहा कि अशोक चक्रवर्ती भारत की शान है. उस पर भारतवासियों को गर्व है.