सिलीगुड़ी : सिलीगुड़ी थाना अंतर्गत खालपाड़ा नगर चौकी (टीओपी) की पुलिस ने बीते दिनों अंतरराष्ट्रीय वाहन तस्कर गिरोह के दो तस्करों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. पुलिस ने इनके पास से चोरी की एक बाइक डब्ल्यूबी-74एम/0045 भी बरामद की है.
गिरफ्तार मानिक महतो (22) माटीगाड़ा के कलाईबख्तरी निवासी पुर्णेंदु महतो का लड़का है. इसके साथ ही गिरफ्तार नाबालिग तस्कर को फिलहाल बाल सुधार गृह भेज दिया गया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार, मानिक ने यह बाइक अपने ही पड़ोसी राजकुमार चौधरी के घर से 25 सितंबर की रात को चुरायी थी.
26 सितंबर को खालपाड़ा टीओपी की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर विधान नगर इलाके से बरामद की और दोनों को गिरफ्तार किया. मानिक को सात दिन की पुलिस रिमांड के बाद आज दोबारा सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया गया, जहां न्यायाधीश ने आज एक बार फिर जमानत अरजी खारिज कर न्यायिक हिरासत मंे जेल भेज दिया. इस गिरोह का मुख्य सरगना मधुसूदन फिलहाल फरार है.
पुलिस इसकी भी तलाश कर रही है. पुलिस का कहना है कि मानिक एक पेशेवर अपराधी है. काफी पहले एक मर्डर केस के आरोप में भी पुलिस इसकी काफी दिनों से तलाश कर रही थी. पुलिस के अनुसार, यह गिरोह कई राज्यों में सक्रिय है. बाइक व अन्य वाहन चोरी कर बंग्लादेश, नेपाल व अन्य इलाकों में बिक्री करने का गोरखधंधा करता है.