सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के वार्ड नंबर 8 के खालपाड़ा स्थित गांधी मैदान का कायाकल्प किया जायेगा. मैदान की चारदीवारी और मजबूत व सुंदर की जायेगी. अत्याधुनिक लाइट एवं मैदान को हरा-भरा किया जायेगा. यह कहना है उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव का. वह आज अपने सफाई अभियान के तहत खालपाड़ा नया बाजार इलाके का मुआयना कर रहे थे.
महावीर स्थान, डीआइ फंड मार्केट, रेलगेट, सर्वहारा कॉलोनी, टिकियापाड़ा बाजार, इलाके का मुआयना करते हुए जब मंत्री गांधी मैदान पहुंचे, तो मैदान की बदहाली देखकर अफसरों को शीघ्र मैदान के सौंदर्यीकरण के लिए खाका तैयार करने को कहा. साथ ही उन्होंने गांधी मैदान में बापू की आदमकद मूर्ति स्थापित करने का भी ऐलान किया. मंत्री के सफाई अभियान के दौरान गौतम देव को लोगों के सवालों का भी सामना करना पड़ा.
महावीर स्थान संलग्न डीआइ फंड मार्केट निवासी आरपी गुप्ता ने गौतम देव को ज्ञापन सौंप कर सवाल दागा कि काफी दिनों से जमीन के म्यूटेशन का काम बंद पड़ा है, जमीन के म्यूटेशन का काम क्यों नहीं हो रहा है. वह निगम के चक्कर लगाकर परेशान हो चुका है.
मंत्री ने कहा कि जमीन संबंधित सभी कागजात निगम में सचिव सप्तर्षि नाग के पास सौंपने की बात कही. उन्होंने कहा कि अगर सभी कागजात सही होंगे, तो तीन दिनों के अंदर म्यूटेशन मिल जायेगा. अपने सफाई अभियान के तहत उन्होंने अपने काफिले के साथ गेट बाजार इलाका एवं एनजेपी के नेताजी मोड़ इलाके का भी मुआयना किया. गेट बाजार में जब वह इलाके का मुआयना कर रहे थे तो उनका सफाई अभियान दिग्भ्रमित हो गया. इलाके वासियों ने मंत्री को सामने देखकर खराब सड़कें, अपने घरों के सामने की विभिन्न परेशानियों आदि के बारे में बताया.
मंत्री यह सुन कर भड़क उठे. उन्होंने लोगों से कहा वह यहां फिलहाल अपने सफाई अभियान के तहत मुआयना करने आये हैं न कि किसी की निजी परेशानियां सुनने. इस दौरान उनके साथ निगम के संबंधित अधिकारियों के अलावा तृणमूल कांग्रेस के जिला महासचिव कृष्ण चन्द्र पाल, संजय शर्मा, गौरी शंकर गोयल, रमेश अग्रवाल, नटवर नकीपुरिया समेत बड़ी संख्या में तृणमूल समर्थक शामिल थे.