सिलीगुड़ी: दिनहाटा के विधायक तथा फॉरवार्ड ब्लॉक नेता उदयन गुहा आज उस समय बाल बाल बच गये, जब उनकी कार को एक ट्रक पीछे से टक्कर मार दिया.
यह घटना सिलीगुड़ी के करीब 15 किलोमीटर दूर बागडोगरा के निकट घटी है. श्री गुहा अपने एक अन्य साथी नेता के साथ फॉरवार्ड ब्लॉक के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए उत्तर दिनाजपुर जिले के इस्लामपुर जा रहे थे. बागडोगरा से थोड़ा आगे जाने के बाद एक ट्रक ने उनके कार को पीछे से टक्कर मार दी. इस सड़क दुर्घटना में श्री गुहा मामुली रूप से घायल हो गये हैं, लेकिन उनके कार को बुरी तरह से नुकसान पहुंचा है.
श्री गुहा को तत्काल ही विधान नगर अस्पताल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक चिकित्सा के बाद वह सिलीगुड़ी आ गये. इस घटना की सूचना जैसे ही उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव को मिली तो उन्होंने उदयन गुहा को फोन कर उनका हालचाल पूछा. श्री देव अभी कोलकाता में हैं. इस सड़क दुर्घटना की खबर मिलते ही काफी संख्या में उनके समर्थक व वाम मोरचा नेता उनसे मिलने पहुंच गये हैं.