27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो जिलों की लड़ाई में फंसा 23 प्राथमिक विद्यालय

बालुरघाट. दो जिलों की बीच प्रशासनिक जटिलता के चलते दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपुर ब्लॉक के सैयदपुर व गोकर्न ग्राम पंचायत के 23 प्राथमिक विद्यालयों के सभी विकास कार्य ठप हैं. सर्वशिक्षा मिशन द्वारा आवंटित धनराशि को इन स्कूलों के विकास मद में खर्च नहीं करने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है. इसकी वजह से […]

बालुरघाट. दो जिलों की बीच प्रशासनिक जटिलता के चलते दक्षिण दिनाजपुर के हरिरामपुर ब्लॉक के सैयदपुर व गोकर्न ग्राम पंचायत के 23 प्राथमिक विद्यालयों के सभी विकास कार्य ठप हैं. सर्वशिक्षा मिशन द्वारा आवंटित धनराशि को इन स्कूलों के विकास मद में खर्च नहीं करने से विद्यार्थियों को परेशानी हो रही है.

इसकी वजह से पठन पाठन का काम भी प्रभावित हो रहा है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, ये दोनों ग्राम पंचायत प्रशासनिक तौर पर दक्षिण दिनाजपुर जिले के अधीन हैं जबकि यहां के प्राथमिक विद्यालय उत्तर दिनाजपुर के ईटाहार नॉर्थ सर्कल के अंतर्गत आता है. ईटाहार ब्लॉक के छयघरा ग्राम पंचायत के छह प्राथमिक विद्यालय दक्षिण दिनाजपुर के स्कूल शिक्षा दफ्तर के वंशीहारी नॉर्थ सर्कल में स्थित है.

इसी कारण से इन स्कूलों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. सैयदपुर, गोकर्न इलाके के 23 व छहघरा के छह प्राथमिक विद्यालयों को काफी दिनों से सर्वशिक्षा मिशन की ओर से आवंटित धनराशि नहीं मिल रही है. विद्यालयों में बाउंडरी वाल बनाने, रखरखाव का खर्च, विद्यार्थियों के यूनिफॉर्म के रुपये, पढाई के लिए आवश्यक सामगियों की खरीददारी आदि का काम रूका हुआ है. प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, सैयदपुर व गोकर्न के विद्यालयों में करीब दो हजार विद्यार्थी हैं. छहघरा के विद्यालयों में करीब 500 विद्यार्थी हैं. सैयदपुर व गोकर्न के शिक्षक -शिक्षिकाओं को प्रशासनिक कामकाज के लिए उत्तर दिनाजपुर जाना पड़ता है. वही छहघरा के शिक्षक -शिक्षिकाओं को दक्षिण दिनाजपुर जाकर प्रशासनिक कामकाज करना पड़ता है.

सर्वशिक्षा मिशन के दक्षिण दिनाजपुर डिस्ट्रीक्ट प्रोजेक्ट अफसर सुशांत पांडा ने बताया कि प्रशासनिक समस्याओं के चलते विद्यार्थी प्रभावित हो रहे हैं. कई विद्यालयों में वीइसी कमेटी नहीं रहने के कारण वे सर्वशिक्षा मिशन रुपये खर्च नहीं कर पा रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें