30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रशांति मिस इन्फर्नो तो देवान ने जीता मिस्टर इन्फर्नो का खिताब

मिरिक : नॉर्थ ईस्ट मिडिया इन्फेर्नो के तत्वाधान में मिरिक झील परिसर में नॉर्थ ईस्ट फैशन आइकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. नॉर्थ ईस्ट मिडिया इन्फेर्नो ने तीसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है. इस बार इसमें कुल 23 युवा- युवतियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को और उत्कृष्ट और आकर्षक बनाने के लिए नेपाल के […]

मिरिक : नॉर्थ ईस्ट मिडिया इन्फेर्नो के तत्वाधान में मिरिक झील परिसर में नॉर्थ ईस्ट फैशन आइकन प्रतियोगिता आयोजित की गयी. नॉर्थ ईस्ट मिडिया इन्फेर्नो ने तीसरी बार इस प्रतियोगिता का आयोजन किया है.

इस बार इसमें कुल 23 युवा- युवतियों ने भाग लिया. प्रतियोगिता को और उत्कृष्ट और आकर्षक बनाने के लिए नेपाल के सेलीब्रेटी मिस नेपाल इन्टरनेशनल सुभेच्छा खडका और सिक्किम से मिस इण्डिया सांगडोमा तामांग को बुलाया गया था.
मिरिक थाना प्रभारी सुदिप कुमार प्रधान, फोटो ग्राफर सुरेन्द्र प्रधान, वरिष्ठ समाजसेवी दधिराम घीमिरे समेत कई व्यक्ति शामिल हुए. प्रतियोगिता में प्रशांति श्रेष्ठ मिस इन्फर्नो बनी, जबकि दोस स्मृति चाम्लिंग और पूर्वी गुरुंग दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं. निर्देशक चयन में कञ्चन मिस पपुलर बनी.
मिस्टर इन्फेर्नो का खिताब सैलाव देवान ने जीता, जबकि अविरल और सुमिरन दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे. निर्देशक चयन में मिस्टर पपुलर का खिताब अङ्कित ने जीता.कार्यक्रम में प्रख्यात गायक जितेन लेप्चा और साइराज खाती की प्रस्तुति ने दर्शकों का दिल जीता. फैशन आइकन प्रतियोगिता के तहत फोटोग्राफी दो वर्ग में सम्पन्न हुई.
मिरिक फोटोग्राफी क्लब के नेतृत्व में आयोजित डीएसएलआर वर्ग में प्रथम मोक्तान छिरिंग, दूसरे राजीव राई और अनुप अदिन दास को तीसरा स्थान मिला. मोबाइल वर्ग में प्रथम सुधांशु थापा, दूसरे स्थान पर अञ्जुल छेत्री और अनुप अदिन दास को तीसरा स्थान मिला. सिट एण्ड ड्र प्रतियोगिता में प्रतीक राई विजेता बने.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें