बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत गैरकटा स्थित आमाडीपा निवासी 48 वर्षीय गौरी शंकर शाह की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी और उनका टोटो और रुपए छीनकर हत्यारे फरार हो गये. उक्त जानकारी गौरी शंकर शाह की पत्नी किरण शाह ने दी है. गौरी शंकर अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे. उनके पीछे उनकी पत्नी किरण 45 वर्ष और 5 बच्चे परिवार में हैं.
Advertisement
टोटो चालक की पत्थर मारकर हत्या, प्रतिवाद में सड़क जाम
बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत गैरकटा स्थित आमाडीपा निवासी 48 वर्षीय गौरी शंकर शाह की पत्थर से कुचल कर हत्या कर दी गयी और उनका टोटो और रुपए छीनकर हत्यारे फरार हो गये. उक्त जानकारी गौरी शंकर शाह की पत्नी किरण शाह ने दी है. गौरी शंकर अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले व्यक्ति थे. […]
जानकारी के अनुसार एशियन हाईवे राष्ट्रीय राजमार्ग 48 के बगल में गौरी शंकर शाह का घर है. उनके घर से 200 मीटर की दूरी पर गुरुवार की सुबह सात बजे खून से लथपथ शव बरामद हुआ. शव देखकर स्थानीय निवासी ओम सराओगी ने पुलिस और घर वालों को इसकी सूचना दी. इसके बाद स्थानीय लोगों ने हत्या के विरोध में कुछ घंटों के लिए एशियन हाईवे को बंद कर दिया. दोनों तरफ गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयी.
बानरहाट पुलिस प्रशासन ने लोगों से बातचीत की. स्थानीय लोगों ने उचित करवाई और दोषी के पकड़ने के आश्वासन पर अवरोध को उठा लिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जलपाईगुड़ी सदर अस्पताल में भेज दिया है. घटना की जानकारी मिलने पर बानरहाट ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष बलराम राय ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिलकर उनसे संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि 3 माह पहले ही गौरीशंकर शाह का एक टोटो रिक्शा चोरी हुआ था. किसी तरह कर्ज लेकर उसने टोटो खरीदा था.
सथानीय लोगों के अनुसार नये साल के मौके पर वो टोटो लेकर बाजार में निकले थे. रात को घर नहीं लौटे तो परिवारजनों ने उनकी खोज की. सुबह एशियन हाईवे के बगल में फुटबॉल मैदान के नजदीक पीएचई के पाइप लाइन के पास उनका खून से लथपथ शव मिला. लोगों ने कहा कि पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा मिलना चाहिए. उस परिवार में अब कमानेवाला कोई नहीं रहा. इस घटना के विरोध में गैरकटा टोटो चालक यूनियन की तरफ से सैकड़ों टोटो चालकों ने टोटो बंद कर हत्या के विरोध में एशियन हाईवे पर जुलूस निकाला.
टोटो चालकों ने गौरी शंकर के हत्यारे को जल्द से जल्द पकड़ने एवं फांसी की सजा देने तथा पीड़ित परिवार को पांच बच्चे सहित परिवार के पालन पोषण के लिए उचित मुआवजा देने की मांग की है. एसोसिएशन के सचिव परिमल चंद्र ने कहा कि अगर हत्यारे को जल्द से जल्द नहीं पकड़ा गया तो हमारे टोटो चालक धारावाहिक आंदोलन करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement