कर्सियांग : चौक बाजार कर्सियांग स्थित पीआर ज्वेलर्स से शुक्रवार की शाम पौने चार बजे गोविंद शर्मा (भारद्वाज) नामक एक परिचित व्यक्ति ने दुकान से तकरीबन 50 हजार रूपये मूल्य का जेवर लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है.
Advertisement
आभूषण दुकान से जेवरात लेकर युवक फरार
कर्सियांग : चौक बाजार कर्सियांग स्थित पीआर ज्वेलर्स से शुक्रवार की शाम पौने चार बजे गोविंद शर्मा (भारद्वाज) नामक एक परिचित व्यक्ति ने दुकान से तकरीबन 50 हजार रूपये मूल्य का जेवर लेकर फरार होने का मामला प्रकाश में आया है. दुकान मालिक नयन कमल प्रसाद के अनुसार उक्त आरोपी दुकान में आकर केडीएम सोने […]
दुकान मालिक नयन कमल प्रसाद के अनुसार उक्त आरोपी दुकान में आकर केडीएम सोने से निर्मित एक चेन व एक मंगलसूत्र खरीददारी करने के लिए देखने लगा. इसके बाद इसका मूल्य मिलाकर रूपये निकालने के बहाने अपने जेब में हाथ डालने का नाटक करते हुए एकाएक दुकान के बाहर से ही फरार हो गया. दुकान से चिल्लाते- चिल्लाते वह आंखों से ओझल हो गया.
परंतु यह संपूर्ण वारदातें दुकान में लगे सीसी टीवी के कैमरे में कैद हो गया. इस इस आशय की जानकारी तुरंत कर्सियांग पुलिस को देते हुए कर्सियांग थाना में आरोपी के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है. पुलिस सूत्र अनुसार आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पीआर ज्वेलर्स से प्राप्त सीसी टीवी फुटेज के आधार पर ढ़ूंढ़ने का प्रयास जारी है.
जानकारी के अनुसार आरोपी गोविंद शर्मा (भारद्वाज )शनिदेव की पूजा करनेवाला शनि महाराज के नाम से जाना जाता है. पहले अपने सपरिवार कर्सियांग में रहता था. इसके बाद सोनादा में रहने लगा था. सोनादा से भी इसी प्रकार के घटना को अंजाम देकर वह फरार चल रहा था. इसी बीच कर्सियांग में शुक्रवार पहुंचकर इस घटना को अंजाम देने का कार्य किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement