कोतवाली थाने की पुलिस ने गौशाला मोड़ पर ट्रक से 52 किलो अफीम व एक किलो ब्राउन शुगर किया बरामद
Advertisement
डेढ़ करोड़ के मादक पदार्थ जब्त
कोतवाली थाने की पुलिस ने गौशाला मोड़ पर ट्रक से 52 किलो अफीम व एक किलो ब्राउन शुगर किया बरामद ट्रक चालक फरार जलपाईगुड़ी : कोतवाली थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के एनएच-27 स्थित गौशाला मोड़ पर ट्रक […]
ट्रक चालक फरार
जलपाईगुड़ी : कोतवाली थाना पुलिस ने डेढ़ करोड़ रुपये का मादक पदार्थ जब्त किया है. शुक्रवार को गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने शहर के एनएच-27 स्थित गौशाला मोड़ पर ट्रक की तलाशी लेकर उसमें से 52 किलो अफीम और एक किलो ब्राउन शुगर बरामद किया.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक जब्त मादक पदार्थ को बिहार होते हुए राजस्थान भेजने की योजना थी, लेकिन बीच में ही पुलिस ने छापेमारी कर तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया. हालांकि इस छापेमारी में पुलिस किसी तस्कर को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. तस्करों की तलाश की रही है. दूसरी ओर, ट्रक चालक भनक लगते ही फरार हो गया.
जानकारी के अनुसार ट्रक के हुड पर बोरी में बंद कर मादक पदार्थ रखे गये थे, जिसमें कुल 52 पैकेट अफीम व एक पैकेट ब्राउन शुगर मिला. कार्यकारी मजिस्ट्रेट रत्ना चक्रवर्ती ने बताया कि करीब एक करोड़ 52 लाख रुपये की कीमत के मादक पदार्थ बरामद हुए हैं. घटना की जांच जारी है
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement