कार सवार अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल, नर्सिंग होम में चल रहा इलाज
Advertisement
अनियंत्रित होकर पलटी कार, शिक्षक की मौत
कार सवार अन्य छह लोग गंभीर रूप से घायल, नर्सिंग होम में चल रहा इलाज रथखोला मोड़ संलग्न बंगाईजोत एशियन हाइवे-2 पर रविवार देर रात हुआ हादसा खोरीबारी : नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत रथखोला मोड़ संलग्न बंगाईजोत एशियन हाइवे-2 पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत […]
रथखोला मोड़ संलग्न बंगाईजोत एशियन हाइवे-2 पर रविवार देर रात हुआ हादसा
खोरीबारी : नक्सलबाड़ी थाना अंतर्गत रथखोला मोड़ संलग्न बंगाईजोत एशियन हाइवे-2 पर रविवार देर रात हुए सड़क हादसे में कार सवार एक शिक्षक की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि छह अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गये. मृत शिक्षक का नाम पार्थ चक्रवर्ती बताया गया है. वे फांसीदेवा प्रखंड के एक स्कूल में कार्यरत थे.
हादसे की खबर मिलते ही नक्सलबाड़ी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कार पानीटंकी से सिलीगुड़ी की तरफ जा रही थी. इसी दौरान कार के अनियंत्रित होकर पलटने से यह हादसा हुआ. कार में कुल सात लोग सवार थे.
जिसमें दो शिक्षक मिंटू साहा व पार्थ चक्रवर्ती भी बैठे हुए थे. इस हादसे में पार्थ चक्रवर्ती ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. वहीं मिंटू साहा समेत अन्य घायलों का इलाज सिलीगुड़ी के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इस हादसे की पुष्टि करते हुए नक्सलबाड़ी थाना प्रभारी सुजीत दास ने कहा कि कार दुर्घटना में एक शिक्षक की मौत हो गयी है, वहीं अन्य छह लोगों का इलाज नर्सिंग होम में चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement