तीन वाहनों में की तोड़फोड़ एसआइ को किया जख्मी
Advertisement
पुलिस आउटपोस्ट को फूंका
तीन वाहनों में की तोड़फोड़ एसआइ को किया जख्मी सात लोग हिरासत में लिये गये मालदा : लॉकअप में एक कैदी की पीट पीटकर हत्या के आरोप में मृतक के परिवार व ग्रामीणों ने पुलिस आउटपोस्ट को हीं फूंक दिया. एक के बाद एक तीन पुलिस की गाड़ियों को तोड़ा. यहां तक की उत्तेजित जनता […]
सात लोग हिरासत में लिये गये
मालदा : लॉकअप में एक कैदी की पीट पीटकर हत्या के आरोप में मृतक के परिवार व ग्रामीणों ने पुलिस आउटपोस्ट को हीं फूंक दिया. एक के बाद एक तीन पुलिस की गाड़ियों को तोड़ा. यहां तक की उत्तेजित जनता ने एक एसआई सोमनाथ अधिकारी (52) की पिटाई कर उनकी सिर फोड़ दिया. वह मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में इलाज करा रहे हैं. रविवार रात लगभग 11 बजे यह घटना इंगलिशबाजार थाने के मिल्की पुलिस आउटपोस्ट में हुई है. पुलिस आउटपोस्ट में पुलिस आवास से लेकर कार्यालय पूरी तरह से जलकर राख हो गया है.
रात को मालदा से दो दमकल की गाड़ियां पुलिस आउटपोस्ट में पहुंची है. दो घंटे की कोशिश के बाद आग को काबू में किया गया है. बाद में जिला पुलिस के उच्चाधिकारी मिल्की पुलिस आउटपोस्ट पहुंचे. घटना में पुलिस ने अबतक सात लोगों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस सूत्रों से पता चला है कि मृतक नियामतपुर निवासी एनामुल खान (50) है. रविवार को लक्खी पूजा के अवसर पर नियमतपुर के विभिन्न स्थानों में जुए का अड्डा लगा था. पुलिस आउटपोस्ट से पुलिस अधिकारी व सिविक वोलेंटियरों एवं कॉनस्टेबलों की टीम नियामतपुर में अभियान चलाया. इस अभियान में एनामुल खान नामक व्यक्ति पकड़ा गया. इसके बाद पुलिस आउटपोस्ट में रहस्यमय तरीके से एनामुल खान की मौत हो गयी. परिवारवालों का कहना है कि पुलिस आउटपोस्ट लॉकअप में पुलिस की पिटाई से उसकी मौत हुई है. इसे लेकर पुलिस आउटपोस्ट में परिवार व आसपड़ोस को लोगों ने जमकर बवाल काटा.
मृतक के भाई जलील खान ने बताया कि उसका भाई बिल्कुल स्वस्थ्य था. अचानक कैसे मौत हो सकती है. पुलिस का कहना है कि वह बीमार था, अगर बीमार था तो उसे पुलिस आउटपोस्ट के पास ग्रामीण अस्पताल में क्यों नहीं ले जाया गया. उसने बताया कि पुलिस आउटपोस्ट में भाई का शव रखकर पुलिस कर्मी कहीं चले गये थे. परिवार वालों ने पुलिस आउटपोस्ट के सामने विरोध प्रदर्शन किया है, लेकिन पुलिस की गाड़ी में तोड़फोड़ व हमला नहीं किया गया है. आग लगाने या तोड़फोड़ किसने की वह नहीं बता सकता.
प्रत्यक्षदर्शी फुलबाड़िया ग्राम पंचायत के उपप्रधान बाबुल शेख ने कहा कि एनायतपुर इलाके में पुलिस ने जूए के अड्डे से पुलिस ने एनामुल को पकड़ा. उसी समय उसकी पिटाई भी की गयी. बाद में पता चला की पुलिस आउटपोस्ट में उसकी मौत हो गयी है. खबर पाकर सभी पुलिस आउटपोस्ट पहुंचे तो वहां कोई पुलिस कर्मी नहीं थे. पुलिस आउटपोस्ट के एक बेंच पर एनामुल का शव पड़ा था. यह देखकर परिवार के लोग आग बबुला हो गये. इसके बाद पुलिस आउटपोस्ट में तोड़फोड़ व आगजनी की घटना हुई. मिल्की पुलिस आउटपोस्ट के एक अधिकारी ने बताया कि जुए के अड्डे से एनामुल को गिरफ्तार किया गया था. उसने अचानक अस्वस्थ्य होने की बात बतायी.
उसे तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गयी, लेकिन थोरी देर में उसकी मौत हो गयी. इसके बाद परिवार वाले पुलिस आउटपोस्ट में आगजनी की व पुलिस की गाड़ियों को तोड़ा. पूरे मामले पर केस दर्ज कर लिया गया है. सात लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है. पुलिस अधीक्षक आलोक रजोरिया ने बताया कि पुलिस आउटपोस्ट में आगजनी, अधिकारी से मारपीट की घटना की छानबीन चल रही है. घटना से जुड़े लोगों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके में छापेमारी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement