27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अणुव्रत ही मेरा पंथ, मेरा धर्म है : अर्जुन राम मेघवाल

सिलीगुड़ी : अणुव्रत ‘मेरा पंथ, मेरा धर्म’ है, जो नैतिकता का ज्ञान देता है. ये बातें भारत सरकार के भारी उद्योग राज्य मंत्री व सार्वजनिक उद्यम एवं संसदीय मामलों के मंत्री सह अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय संरक्षक व संसदीय मंच संयोजक अर्जुन राम मेघवाल ने कही. वे शुक्रवार को सिलीगुड़ी में सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित […]

सिलीगुड़ी : अणुव्रत ‘मेरा पंथ, मेरा धर्म’ है, जो नैतिकता का ज्ञान देता है. ये बातें भारत सरकार के भारी उद्योग राज्य मंत्री व सार्वजनिक उद्यम एवं संसदीय मामलों के मंत्री सह अणुव्रत महासमिति के राष्ट्रीय संरक्षक व संसदीय मंच संयोजक अर्जुन राम मेघवाल ने कही. वे शुक्रवार को सिलीगुड़ी में सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह को संबोधित कर रहे थे.

यह अभिनंदन समारोह जैन-तेरापंथ समाज की अणुव्रत समिति सिलीगुड़ी इकाई, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर व चैंबर ऑफ टेक्सटाइल एसोसिएशन के बैनर तले एसएफ रोड संलग्न सोमानी मिल कंपाउंड स्थित तेरापंथ भवन के सभाकक्ष में आयोजित किया गया.
इस मौके पर श्री मेघवाल ने सिलीगुड़ीवासियों को नैतिकता का पाठ पढ़ाया. उन्होंने नैतिकता को अपने जीवन में आत्मसात करने और दूसरों को इसके लिए प्रेरित करने का ज्ञान दिया.
उन्होंने कहा कि जैन-तेरापंथ समाज के धर्मगुरु आचार्य महाप्रज्ञ के प्रेरणा, अणुव्रत की नैतिकता व अनुशासन की वजह से ही आज सामाजिक सेवा कार्यों के साथ-साथ राजनीति के जरिये देश सेवा करने का अवसर प्राप्त हुआ है. श्री मेघवाल ने अपने शब्दों व व्यवहार से माहौल को परिवारमय बना दिया. उन्होंने कहा कि आज वह सिलीगुड़ी में कार्यक्रम में शिरकत करने से अधिक अपने परिवार से मिलने आया हूं.
उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित करने के दौरान बीच-बीच में मारवाड़ी भाषा में बात कर और सामाजिक संस्थाओं से जुड़े शहरवासियों से उनका नाम, राजस्थान में गांव आदि का परिचय कुछ इस तरह लिया कि मानों कोई अतिथि या मेहमान नहीं बल्कि दूर का कोई रिश्तेदार बड़े अर्से के बाद अपनों से मिलने पहुंचा है.
अभिनंदन समारोह की शुरुआत अणुव्रत महासभा के मदन मालू की अगुआई में सामूहिक रूप से मंगल गीत गाकर की गयी. साथ ही श्री मालू ने मंत्री महोदय का जीवन परिचय जन्म से लेकर अभी तक के राजनैतिक जीवन और अब-तक की उपलब्धियों से सबों को रूबरू कराया.
इस दौरान समाज के कई विशिष्ठ लोगों ने समाज, शहर व राज्य के विकास के लिए कई प्रस्ताव भी दिये, जिसे मंत्री महोदय ने स्वीकार करते हुए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन भी दिया.
कवि व व्यंग्यकार करण सिंह जैन ने उत्तर बंगाल के चाय बागानों के श्रमिकों की दयनीय स्थिति की ओर ध्यान देने का प्रस्ताव दिया. श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथ महिला मंडल की सिलीगुड़ी इकाई की ओर से शहर समेत पूरे राज्य में सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग पर पूर्णतया प्रतिबंध लगाने के लिए लिखित रूप से ज्ञापन सौंपा.
जिसे स्वीकार करते हुए श्री मेघवाल ने सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल से इंसान के जीवन में होनेवाले नुकसान के साथ-साथ प्रकृति को भी होनेवाली क्षति की जानकारी दी. समाज के लोगों ने बीकानेर से चेन्नई तक चलनेवाली अणुव्रत ट्रेन की तर्ज पर ही गुवाहाटी से बीकानेर तक एक्सप्रेस या मेल ट्रेन और बागडोगरा हवाई अड्डा से जयपुर तक की हवाई सेवा शुरू करने का प्रस्ताव दिया.
अभिनंदन समारोह के दौरान अणुव्रत समिति, आचार्य तुलसी डायग्नोस्टिक सेंटर, तेरापंथ महिला मंडल, तेरापंथ युवक परिषद, सरदारशहर परिषद, श्री पार्शनाथ जैन संघ, तेरापंथ फ्रोफेशन फोरम के अलावा कपड़ा कारोबारी संगठन चैंबर ऑफ टेक्सटाइल एसोसिएशन, ब्राह्मण समाज की संस्था विप्र फाउंडेशन युवा प्रकोष्ठ पश्चिम बंगाल प्रांत के अध्यक्ष मनोज शर्मा, अनिल शास्वत, मानक शर्मा, हेमंत पारिख व योगेश पारिख ने स्मृति चिह्न, खादा व चादर भेंट किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें