दार्जिलिंग : गोजमुमो विमल गुट के डुआर्स क्षेत्र के प्रभावशाली नेता रोहित थापा ने शुक्रवार को गोजमुमो (विनय गुट) का दामन थाम लिया. रोहित थापा सुबह अनशन स्थल पर पहुंचे और विनय तामांग को खादा ओढ़ाकर हौसला बढ़ाया. उन्होंने चाय श्रमिकों के हित में उठाये गये कदम की प्रशंसा की. इस दौरान गोजमुमो विनय गुट के केंद्रीय उपाध्यक्ष सतीश पोख्ररेल समेत अन्य शीर्ष नेतागण मौजूद रहे.
Advertisement
विमल गुट के नेता रोहित थापा विनय गुट में शामिल
दार्जिलिंग : गोजमुमो विमल गुट के डुआर्स क्षेत्र के प्रभावशाली नेता रोहित थापा ने शुक्रवार को गोजमुमो (विनय गुट) का दामन थाम लिया. रोहित थापा सुबह अनशन स्थल पर पहुंचे और विनय तामांग को खादा ओढ़ाकर हौसला बढ़ाया. उन्होंने चाय श्रमिकों के हित में उठाये गये कदम की प्रशंसा की. इस दौरान गोजमुमो विनय गुट […]
आमरण अनशन पर बैठे पार्टी अध्यक्ष विनय तामांग से मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बातचीत करते श्री थापा ने कहा कि विनय तामांग सच्चे और ईमानदार नेता हैं. पहाड़ के चाय श्रमिकों को 20 प्रतिशत पूजा बोनस देने की मांग को लेकर छह अक्टूबर से आमरण अनशन पर हैं, यह बड़ा विषय है. एक प्रश्न के जवाब में रोहित थापा ने कहा कि मेरे लिए विमल गुरूंग या विनय तामांग कोई बड़ा नहीं है.
मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने कहा कि गोजमुमो विमल गुट के प्रवक्ता वीपी बजगाईं ने विनय तामांग के आमरण अनशन को राजनीति बताया है. इस तरह की बातें करना गलत है. विगत कुछ माह पहले संपन्न हुए लोकसभा और दार्जिलिंग विधानसभा उपचुनाव में दार्जिलिंग की जनता ने जिन लोगों को भारी मतों से सांसद व विधायक बनाया, वो कहां हैं. यदि वे लोग सच में जनता के शुभचिंतक हैं तो विनय तामांग की तरह श्रमिकों के पक्ष में आमरण अनशन पर बैठें.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement