ऑल पार्टी ट्रेड यूनियन के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम
Advertisement
बोनस की मांग को लेकर ट्रेड यूनियन ने निकाली रैली
ऑल पार्टी ट्रेड यूनियन के बैनर तले आयोजित हुआ कार्यक्रम दार्जिलिंग : ऑल पार्टी ट्रेड यूनियन के बैनर तले 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर बुधवार को शहर में एक विराट रैली निकाली गयी. उक्त रैली शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू होकर लाडेनाला रोड होते हुए दार्जिलिंग टी एसोसिएशन कार्यालय पहुंचा. यहां […]
दार्जिलिंग : ऑल पार्टी ट्रेड यूनियन के बैनर तले 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग को लेकर बुधवार को शहर में एक विराट रैली निकाली गयी. उक्त रैली शहर के रेलवे स्टेशन से शुरू होकर लाडेनाला रोड होते हुए दार्जिलिंग टी एसोसिएशन कार्यालय पहुंचा. यहां से लौटकर पुन: एचडी लामा रोड होते हुए चौक बाजार पहुंचा और जनसभा में तब्दील हो गया. आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए श्रमिक नेता सुनील राई ने कहा कि पहाड़ के चाय बागान श्रमिकों के खून पीनेवाला फैक्ट्री बन चुका है. दशहरा के समय सभी श्रमिक अपने बच्चों को नये कपड़े समेत अन्य सामान देते हैं. लेकिन इस वक्त चाय श्रमिकों के पास पुराना कपड़ा खरीदने के लिए भी पैसा नहीं है.
जनसभा को संबोधित करते हुए श्री राई ने कहा कि पूजा बोनस को लेकर पांच बार श्रमिक संगठन और मालिक पक्ष के बीच बैठक हो चुका है. लेकिन उस बैठक का निर्णय नहीं हो सका. इसके बाद श्रम मंत्रालय ने उक्त विषय पर हस्तक्षेप करके पिछले 30 सितंबर को कोलकाता के सचिवालय में बैठक बुलाया था. लेकिन आयोजित बैठक में कोई निर्णय नहीं होने पर ऑल पार्टी ट्रेड यूनियन ने 20 प्रतिशत पूजा बोनस की मांग में रैली निकाला. सभा में आरसी गिरी, एनवी खवास, जेवी तमांग ने भी संबोधित किया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement