सिलीगुड़ी: न्यू जलपाईगुड़ी इलाके साउथ कालोनी में बिजली के करंट लगने से एक गाय और बकरी की मौत हो गयी है. करंट लगने से दो लोगों के भी घायल होने की खबर है.
स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, बिजली की एक पोल के पास तार टूटे रहने के कारण दोनों ही जानवरों की करंट लगने से मौत हो गयी. दो लोगों को भी करंट का झटका लगा है.यह घटना आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे की है.
स्थानीय लोगों का आरोप है कि तार टूट कर गिरने की सूचना न्यू जलपाईगुड़ी स्थित बिजली वितरण कंपनी कार्यालय को दी गयी, लेकिन बिजली विभाग के कर्मचारी समय पर नहीं पहुंचे. स्थानीय लोगों ने आगे कहा है कि बिजली विभाग के लापरवाही के कारण ही दोनों जानवरों की मौत हुई है. स्थानीय पंचायत सदस्य अलका चौधरी ने भी कहा है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यहां बड़ी दुर्घटना हो सकती थी. बाद में बिजली विभाग के कर्मचारी जब मौके पर पहुंचे तो उनलोगों को स्थानीय लोगों के रोष का शिकार होना पड़ा. स्थानीय लोगों ने बिजली विभाग के कर्मचारियों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.