21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

माकपा ने चंपासारी ग्राम पंचायत प्रशासक को दिया ज्ञापन

सिलीगुड़ी: चंपासारी ग्राम पंचायत इलाके में इंसेफ्लाइटिस के रोगी गुलमा चाय बागान तथा मिलनमोड़ इलाके में पाये गये हैं. गुलमा चाय बागान में तीन रोगियों की मौत भी हो चुकी है. इसको लेकर माकपा की ओर से आज पंचायत प्रशासक श्याम कांति शिकारी के पास एक ज्ञापन दिया है. इसमें बीमारी की रोकथाम के उपाय […]

सिलीगुड़ी: चंपासारी ग्राम पंचायत इलाके में इंसेफ्लाइटिस के रोगी गुलमा चाय बागान तथा मिलनमोड़ इलाके में पाये गये हैं. गुलमा चाय बागान में तीन रोगियों की मौत भी हो चुकी है. इसको लेकर माकपा की ओर से आज पंचायत प्रशासक श्याम कांति शिकारी के पास एक ज्ञापन दिया है. इसमें बीमारी की रोकथाम के उपाय करने तथा सुअर पालकों को मुआवजा देने की मांग की गयी है.

सुअरों को इस बीमारी का वाहक माना जा रहा है और सुअरों को पकड़ा जा रहा है.चंपासारी ग्रामीण लोकल कमिटी के महासचिव शंभू प्रसाद अरुणाभ ने इस संबंध में कहा है कि गरीब लोग ही रोजगार तथा आर्थिक सहायता के लिए सुअर पालते हैं. सुअर को इलाके से हटाने के लिए सुअर पालकों को उचित दाम मिलना चाहिए.

उन्होंने कहा है कि इंसेफ्लाइटिस प्रतिरोधक टीकाकरण की व्यवस्था की जानी चाहिए. प्रत्येक इलाके में सफाई अभियान चलाया जाना चाहिए. इसके लिए ब्लीचिंग पावडर, मच्छर नाशक तेल का स्प्रे, नाले की सफाई आदि करना जरूरी है. श्री अरुणाभ ने आगे कहा है कि अभी तक जो कदम उठाए गये हैं वह यथेष्ट नहीं है. इसके लिए पंचायत के पूर्व सदस्यों के साथ-साथ विभिन्न क्लबों के प्रतिनिधियों, समाजसेवियों एवं राजनीतिक दलों के साथ बैठक की जानी चाहिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें