डॉक्टरों व नर्सों की तत्परता से सभी प्रसूता व नवजात सुरक्षित
Advertisement
कूचबिहार मेडिकल कॉलेज में लगी आग, मची अफरातफरी
डॉक्टरों व नर्सों की तत्परता से सभी प्रसूता व नवजात सुरक्षित जिलाशासक ने जांच कमेटी गठित कर शुरू की छानबीन कूचबिहार :कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मातृमा विभाग में गुरुवार सुबह अग्निकांड की घटना हुई. घटना से मेडिकल कॉलेज के मातृमा विभाग में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी […]
जिलाशासक ने जांच कमेटी गठित कर शुरू की छानबीन
कूचबिहार :कूचबिहार सरकारी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल के मातृमा विभाग में गुरुवार सुबह अग्निकांड की घटना हुई. घटना से मेडिकल कॉलेज के मातृमा विभाग में अफरातफरी मच गयी. घटना की सूचना पाकर प्रशासन के अधिकारी व राजनीतिक नेता मौके पर पहुंचे. कड़े सुरक्षा घेरे में रहे अस्पताल के इस नये विभाग में कैसे आग लगी इसकी छानबीन शुरू हो गयी है. इसके लिए जिला शासक कौशिक साहा ने जांच कमेटी गठित किया है. इस विभाग में लगभग 200 प्रसूता व नवजात भर्ती थे.
जिला शासक ने बताया कि वे सभी सुरक्षित है. उस विभाग के प्रसूता व नवजातों को एमजेएन अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है. आग लगते ही मातृमा विभाग में भागदौड़ शुरू हो गया. उस समय चिकित्सक व कार्यरत नर्सों ने विभाग में भर्ती नवजातों को बचाने के लिए पूरी तत्परता दिखायी. जिसके कारण कोई बड़ी दुर्घटना होने से बच गयी. घटना में कूचबिहार दमकल केंद्र के 2 इंजन पहुंचकर आग को काबू किया.
उल्लेखनीय है कि कूचबिहार एमजेएन अस्पताल में प्रसूता मां व नवजात बच्चे के लिए मातृसदन या मदर एंड चाइल्ड हव बनवाया गया. बेहतर चिकित्सा परिसेवा के लिए 22 फरवरी 2019 को उत्तरबंगाल विकास मंत्री ने इसका उद्घाटन किया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement