35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

चाय बागान में अजगर को रस्सी से बांधा

चालसा : बड़ोदिघी चाय बागान इलाके में शनिवार की सुबह लगभग आठ फुट लंबा एक अजगर निकला. चाय बागान के नौ नंबर मोहल्ले में अजगर को श्रमिकों ने एक झाड़ी में देखा तो उसे पकड़कर एक खाली जगह में ले आये. वहां उन्होंने अजगर को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को सूचना दी […]

चालसा : बड़ोदिघी चाय बागान इलाके में शनिवार की सुबह लगभग आठ फुट लंबा एक अजगर निकला. चाय बागान के नौ नंबर मोहल्ले में अजगर को श्रमिकों ने एक झाड़ी में देखा तो उसे पकड़कर एक खाली जगह में ले आये. वहां उन्होंने अजगर को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को सूचना दी गयी.

मौके पर पहुंचकर वनकर्मी अजगर को लाटागुड़ी स्थित प्रकृति पर्यवेक्षण केंद्र ले गये. खूनिया स्क्वॉड के रेंजर राजकुमार लायक ने बताया कि अजगर को कुछ समय तक पर्यवेक्षण में रखकर उसे जंगल में छोड़ दिया जायेगा. इधर, अजगर को रस्सी से बांधने पर पर्यावरणप्रेमियों ने नाराजगी जाहिर की है. चालसा के पर्यावरणप्रेमी मानवेंद्र दे सरकार ने कहा कि इससे सांस अवरुद्ध होने से उसकी मौत तक हो सकती थी. उदलाबाड़ी के पर्यावरणप्रेमी नफसर अली ने बताया कि इसके पहले डामडिम में भी इसी तरह की घटना हो चुकी है. वहां के लोगों को इस बारे में सचेत किया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें