30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अखिल सिक्किम अनुसूचित जाति कल्याण संघ के स्थापना दिवस पर विशिष्ट विभूतियां सम्मानित

सिक्किम विस के स्पीकर एलवी दास भी सम्मानित दार्जिलिंग :अखिल सिक्किम अनुसूचित जाति कल्याण संघ के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. सिक्किम की राजधानी गंगटोक के मनन भवन में अखिल सिक्किम अनुसूचित जाति कल्याण संघ ने अपने स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित […]

सिक्किम विस के स्पीकर एलवी दास भी सम्मानित

दार्जिलिंग :अखिल सिक्किम अनुसूचित जाति कल्याण संघ के 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित समारोह में अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रही. सिक्किम की राजधानी गंगटोक के मनन भवन में अखिल सिक्किम अनुसूचित जाति कल्याण संघ ने अपने स्थापना दिवस पर समारोह आयोजित किया. गुरुवार को अपने 25 वें स्थापना दिवस पर संघ के पक्ष से जाति प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता, साहित्यकार, कलाकार जैसे विभूतियों को सम्मानित किया गया.
समारोह में अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ की ओर से सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले को मानपत्र और स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया गया. मुख्यमंत्री की अनुपस्थिति में मानपत्र और स्मृति चिह्न उनके प्रतिनिधिदल के सदस्य शेखर सेवा ने ग्रहण किया. सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एलवी दास को भी अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ के पक्ष से मानपत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किये गये.
यह जानकारी संघ के महासचिव रिमेश मोथे ने दी है. समारोह में अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ को भी आमंत्रित किया गया था. इस अवसर पर अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ के केन्द्रीय अध्यक्ष कुबेर गहतराज के नेतृत्व में महासचिव रिमेश मोथे, उपाध्यक्ष प्रताप सुनाम, कोर कमेटी के सदस्य विमल दर्नाल, कार्यकारी सदस्य संजीव मोथे, सीके लोहार ने सहभागिता की.
स मौके पर दार्जिलिंग के सार्की समाज के पक्ष से कृष्ण बर्मे, विशाल सार्की, किशन सार्की, छत्रे सार्की भी शामिल हुए. इसी तरह कालिम्पोंग जिला विश्वकर्म समाज, दमाई समाज, सार्की समाज, इसी तरह से अखिल भारतीय नेपाली अनुसूचित जाति संघ की कर्सियांग महकमा समिति के प्रतिनिधियों ने भागीदारी की. कार्यक्रम में नेपाल से जीतू गौतम और नेपाली फिल्म के अभिनेता-अभिनेत्री और निर्देशकों ने हिस्सा लिया.
अखिल सिक्किम अनुसूचित जाति कल्याण संघ ने स्थापना दिवस समारोह में सिक्किम के मुख्यमंत्री पीएस गोले को भी आमंत्रित किया था. लेकिन मुख्यमंत्री गोले के विशेष कार्य से बाहर रहने के कारण सिक्किम सरकार का प्रतिनिधित्व माननीय मंत्री अरुण उप्रेती ने किया. समारोह में सिक्किम विधानसभा के अध्यक्ष एलवी दास मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें