पहले चरण में 26 अगस्त को गुवाहाटी से तीन धामों के लिए रवाना होगी ट्रेन
Advertisement
आइआरसीटीसी की गंगा स्नान व भारत दर्शन यात्रा 26 अगस्त से
पहले चरण में 26 अगस्त को गुवाहाटी से तीन धामों के लिए रवाना होगी ट्रेन तीन चरणों में यात्री कर सकेंगे भारत दर्शन न्यूनतम किराये पर यात्री ले सकेंगे तीर्थ यात्रा का लाभ सिलीगुड़ी : आइआरसीटीसी इस साल भी भारतीय रेलवे के साथ मिलकर गंगा स्नान भारत दर्शन यात्रा शुरू करने जा रही है. इसके […]
तीन चरणों में यात्री कर सकेंगे भारत दर्शन
न्यूनतम किराये पर यात्री ले सकेंगे तीर्थ यात्रा का लाभ
सिलीगुड़ी : आइआरसीटीसी इस साल भी भारतीय रेलवे के साथ मिलकर गंगा स्नान भारत दर्शन यात्रा शुरू करने जा रही है. इसके तहत यात्री तीन चरणों में भारत दर्शन व बहुत ही न्यूनतम किराये पर तीर्थ यात्रा का लाभ ले सकेंगे. यह कहना है आइआरसीटीसी के रीजनल सहायक महाप्रबंधक (एजीएम) अनुज दत्ता का. वे शुक्रवार को न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) स्थित रेलवे के वीआइपी सभागार में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि पहले चरण के तहत 26 अगस्त को गुवाहाटी से तीन धामों के लिए ट्रेन रवाना होगी. इस ट्रेन के जरिये यात्री हरिद्वार-ऋषिकेश-मथुरा की तीर्थ यात्रा कर सकेंगे. इनके अलावा वाराणसी के काशी विश्वनाथ का भी दर्शन लाभ ले सकेंगे. यह यात्रा कुल नौ दिनों की होगी. जिसका कुल पैकेज मात्र 8,505 रुपये प्रति यात्री निर्धारित किया गया है. दूसरे चरण की यात्रा अगरतला से माता वैष्णो देवी व अमृतसर के लिए तीन नवंबर को रवाना देगी.
10 रात व 11 दिन के इस यात्रा का पैकेज मात्र 10,395 रुपये प्रति यात्री पड़ेगा. तीसरे चरण की यात्रा चार दिसंबर को डिब्रूगढ़ से जगन्नाथ धाम पुरी व कोणार्क के लिए शुरू होगी. सात रात व आठ दिनों के इस यात्रा पैकेज में प्रति यात्री मात्र 8,505 रूपये देने होंगे. यात्रा के दौरान यात्रियों के ठहरने, खान-पान की पूरी जिम्मेदारी आइआरसीटीसी की ही होगी. श्री दत्ता ने बताया कि भारत दर्शन यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. यात्री किसी भी जंक्शनों में स्थित आइआरसीटीसी के दफ्तर या फिर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement