27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रुपया उधार नहीं दिया तो किया सौतेली मां पर जानलेवा हमला

गंभीर हालत में मां चिकित्साधीन, आरोपी फरार रायगंज : सौतेली मां से 40 हजार रुपये उधार नहीं मिलने पर हंसिया से जानलेवा वार कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में मां को रायगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. घटना शुक्रवार रात उत्तर दिनाजपुर जिले के ईटाहार थाना के भद्रटा गांव में हुई […]

गंभीर हालत में मां चिकित्साधीन, आरोपी फरार

रायगंज : सौतेली मां से 40 हजार रुपये उधार नहीं मिलने पर हंसिया से जानलेवा वार कर दिया. गंभीर रूप से जख्मी हालत में मां को रायगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. घटना शुक्रवार रात उत्तर दिनाजपुर जिले के ईटाहार थाना के भद्रटा गांव में हुई है. जख्मी महिला ने बेटे के खिलाफ ईटाहार थाना पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवायी है. ईटाहार थाना पुलिस मामले की छानबीन के साथ ही आरोपी को तलाश रही है.
जानकारी मिली है कि भद्रटा गांव निवासी अब्दुल रहमान का सौतेला बेटा सफिकुल अली नशा करने के लिए मां से आये दिन रुपया मांगता है. शुक्रवार रात नशे की हालत में उसने मां रहीमा बीबी के पास 40 हजार रुपए मांगने लगा. रहीमा रुपया नहीं दे पायी तो सफिकुल ने उसपर हंसिये से वार कर दिया.
रहीमा ने किसी तरह से अपनी जान बचायी. गंभीर रूप से जख्मी हालत में उसे ईटाहार स्वास्थ्य केंद्र व बाद में रायगंज मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया गया है. ईटाहार थाना पुलिस के पास सफिकुल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवायी गयी है. घटना के बाद से सफिकुल अली फरार है. हालांकि सफिकुल की पत्नी रूखसाना खातून व सास ससुर ने आरोपी की कड़ी सजा की मांग की है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें