कूचबिहार महाराजा नृपेंद्र नारायण उच्च विद्यालय में शुरू हुआ आंदोलन
Advertisement
कूचबिहार: स्कूल शिक्षक पर लगा मिड-डे-मील घोटाले का आरोप
कूचबिहार महाराजा नृपेंद्र नारायण उच्च विद्यालय में शुरू हुआ आंदोलन कूचबिहार : स्कूल के पूर्व टीचर इंचार्ज संतोष कुमार राय के खिलाफ छात्रों ने मिड-डे-मील में भारी घोटाले का आरोप लगाया. आरोप है कि 2015 से लेकर 2018 तक मिड-डे-मील में लगभग 10 लाख रुपए का घोटाला हुआ है. घटना कूचबिहार महाराजा नृपेंद्र नारायण उच्च […]
कूचबिहार : स्कूल के पूर्व टीचर इंचार्ज संतोष कुमार राय के खिलाफ छात्रों ने मिड-डे-मील में भारी घोटाले का आरोप लगाया. आरोप है कि 2015 से लेकर 2018 तक मिड-डे-मील में लगभग 10 लाख रुपए का घोटाला हुआ है. घटना कूचबिहार महाराजा नृपेंद्र नारायण उच्च विद्यालय में हुई है. इस आरोप पर बुधवार को विद्यालय के पूव छात्रों ने संबंधित विद्यालय के शिक्षकों का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया.
आरोप है कि इस घोटाले को लेकर दिसंबर महीने में जिला शासक कार्यालय, महकमा शासक कार्यालय व जिला विद्यालय परिदर्शक कार्यालय में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. लेकिन 8 महीना बीत जाने के बाद भी इसपर कार्रवायी नहीं की गयी.
शिक्षकों का कहना है कि स्कूल के उपस्थिति रजिस्टर में जनवरी महीने में पांचवी से लेकर आठवीं कक्षा तक 4 हजार 324 बच्चों की उपस्थिति दर्ज है. जबकी मिड-डे-मील में 8 हजार 580 बच्चों की उपस्थिति दिखाकर रुपए ऐंठे गये है. शिकायत कर्ताओं का कहना है कि लगभग तीन सालों से संबंधित पैरा टीचर इंचार्ज संतोष कुमार राय ने लगभग 10 लाख रुपए का घोटाला किया है. शिक्षकों के समझाने व आश्वासन के बाद छात्रों का आन्दोलन रद किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement