30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परेशान छात्रा ने की खुदकुशी

मालदा : सोशल मीडिया के माध्यम से गाजोल की एक छात्रा के साथ वर्दमान के एक युवक का परिचय हुआ. धीरे-धीरे संबंध गहरा गया. आरोप है कि युवक ने दोनों के बीच की कुछ निजी तस्वीरे सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर छात्रा से ब्लैकमेलिंग कर रहा था. इसी से परेशान छात्रा ने […]

मालदा : सोशल मीडिया के माध्यम से गाजोल की एक छात्रा के साथ वर्दमान के एक युवक का परिचय हुआ. धीरे-धीरे संबंध गहरा गया. आरोप है कि युवक ने दोनों के बीच की कुछ निजी तस्वीरे सोशल मीडिया में पोस्ट करने की धमकी देकर छात्रा से ब्लैकमेलिंग कर रहा था. इसी से परेशान छात्रा ने शनिवार को जहर पीकर आत्महत्या कर ली. यह घटना गाजोल थाना के पानडुआ ग्राम पंचायत के गोलघर गांव में हुई है.

पुलिस सूत्रों से पता चला है कि छात्रा का नाम रूमा साहा (18) है. वह इसी साल गाजोल के श्यामसुखी बालिका उच्च विद्यालय की 12वीं कक्षा से पासकर गाजोल कॉलेज में दाखिला लिया था. शनिवार सुबह छात्रा कॉलेज जाने के नाम पर घर से निकली.
लेकिन थोड़ी देर बाद वह अस्वस्थ्य हालत में घर लौट गयी. घर पहुंचकर वह बेहोश हो गयी. मुंह से फेन निकलने लगा. गंभीर अवस्था में परिवार वालों ने छात्रा को मालदा मेडिकल कॉलेज व अस्पताल लेकर गये. लेकिन वहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृत छात्रा के पिता अनिल साहा पेशे से किसान है. उसने बताया कि वर्दमान के युवक अरूण घोष बेटी को ब्लैकमेल कर रहा था. उसके विरुद्ध गाजोल थाने में शिकायत दर्ज करवायी गयी है. मृतका के एक रिश्तेदार ने कहा कि सोशल मीडिया के जरिए छात्रा के साथ वर्दमान के युवक अरूण घोष के बीच प्रेम संबंध बना. बाद में पता चला कि वह युवक कभी छात्रा से मिलने मालदा आया था.
उसी दौरान ली गयी कुछ निजी तस्वीरों को दिखाकर वह छात्रा को ब्लैकमेल कर रहा था. इससे छात्रा मानसिक तौर पर टूट गयी. इससे आहत होकर कीटनाशक खाकर आत्महत्या कर ली. पूरे मामले की शिकायत पुलिस के पास की गयी है. उनलोगों ने युवक की कड़ी सजा की मांग की है. गाजोल थाना पुलिस ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. शिकायत के आधार पर वर्दमान जिला पुलिस के साथ संपर्क किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें