कूचबिहार : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) क्षेत्रीय मुख्यालय कूचबिहार के जवानों ने बुद्धवार को उप महानिरीक्षक विरेश सिंह के नेतृत्व में अधीनस्थ मुख्यालय तल्लीगुड़ी, रूपनगर और सोनारी में एंटी ड्रग्स व ट्रैफिकिंग दिवस का आयोजन किया. बीएसएफ समाज के लिए अपनी जिम्मेदारियों के प्रति हमेशा सजग रहता है और देश के विकास में सक्रिय भूमिका अदा करता है.
नशीले पदार्थों के सेवन से समाज पर पड़ रहे कुप्रभाव को देखते हुए सीमा सुरक्षा बल क्षेत्रीय मुख्यालय कुचबिहार के जवानों द्वारा सीमांत इलाके के निवासियों को इसके प्रति जागरूक करने के उदेश्य से एंटी ड्रग्स व ट्रैफिकिंग दिवस मनाया. इस अवसर पर सीमांत इलाके के लोगों में नशीले पदार्थों के सेवन से होने वाले दुष्प्रभावों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से सीमा सुरक्षा बल ने कार्यशाला का आयोजन किया. नशीले पदार्थों का सेवन के प्रति कम उम्र के नौजवानों को बहुत जल्द ही आकर्षित होते हैं.
जवानों में नशीले पदार्थों का फेलाव सामान्य जनसंख्या की अपेशा दोगुना होता है. इस उम्र में नशीले पदार्थों का सेवन करने के लिए साथियों द्वारा डाला गया दबाव काफी प्रबल होता है. यहां तक कि जो नशीले पदार्थों का सेवन करता है, उसका इससे होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में पता ही नहीं होता है. इससे उसके सेवन करने वाले मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर काफी बुरा प्रभाव पड़ता है.