बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत न्यू डुआर्स चाय बागान प्राथमिक स्कूल में रविवार को स्टूडेंट्स डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन एवं लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी आरोहण की ओर से पंखा प्रदान किया गया. स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में चामुर्ची स्टूडेंट्स डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन एवं सिलीगुड़ी लायंस क्लब आरोहण के प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, ओम प्रकाश ठाकुर, दीपक प्रसाद, आयुष शर्मा, शंकर ठाकुर, रितेश अग्रवाल सहित न्यू डुआर्स चाय बागान के लेबर वेलफेयर अधिकारी मनोज मंडल, सह प्रबंधक सुरजीत पाल पंचायत सदस्य निरंजन किस्कू, समाजसेवी रेजा करीम, मनजीत कामी राम सन्याल, कांछा दर्जी एवं स्कूल के शिक्षक और विद्यार्थीगण उपस्थित थे.
Advertisement
न्यू डुआर्स चाय बागान प्राथमिक स्कूल को दिये गये पंखे
बिन्नागुड़ी : बानरहाट थाना अंतर्गत न्यू डुआर्स चाय बागान प्राथमिक स्कूल में रविवार को स्टूडेंट्स डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन एवं लायंस क्लब ऑफ सिलीगुड़ी आरोहण की ओर से पंखा प्रदान किया गया. स्कूल में आयोजित एक कार्यक्रम में चामुर्ची स्टूडेंट्स डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन एवं सिलीगुड़ी लायंस क्लब आरोहण के प्रतिनिधि दीपक अग्रवाल, ओम प्रकाश ठाकुर, दीपक प्रसाद, आयुष […]
स्टूडेंट्स डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की ओर से दीपक अग्रवाल ने बताया कि स्कूली बच्चों को गर्मी से राहत देने हेतु हमलोगों ने न्यू डुआर्स चाय बागान प्राथमिक स्कूल को कुल पांच पंखे दिए हैं.
उन्होंने सिलीगुड़ी के आनंद अग्रवाल एवं जयगांव की मोनू अग्रवाल को भी इस कार्य के लिए सहयोग प्रदान करने के लिए आभार प्रकट किया. उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में संगठन की ओर से और भी सामाजिक कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया चाय बागान की स्कूलों में अधिकतर गरीब तबके के बच्चे पठन-पाठन के लिए आते हैं.
इन बच्चों को सहयोग पहुंचाने के लिए आने वाले दिनों में और भी कार्य किए जाएंगे. उन्होंने बताया कि हमारे संगठन की ओर से गत वर्ष चामुर्ची क्षेत्र में मलेरिया के प्रकोप के दौरान मच्छरदानी वितरण तथा शीतकाल में ठंड से बचने के लिए जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण का कार्यक्रम भी किया गया था.
कार्यक्रम में समाजसेवी रेज़ा करीम, पंचायत सदस्य निरंजन किस्कू, न्यू डुआर्स चाय बागान के लेबर वेलफेयर अधिकारी मनोज मंडल ने भी स्टूडेंट डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन की इस पहल का स्वागत करते हुए प्रशंसा व्यक्त की है. समाजसेवी रेज़ा करीम ने बताया स्टूडेंट्स डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन का पहल काफी स्वागत योग्य है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement