चुनाव बाद अचानक महंगाई बढ़ने का किया विरोध
सिलीगुड़ी : दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस का आरोप है कि लोकसभा चुनाव समाप्त होते ही रोजमर्रा की जरूरत की चीजों के दाम अचानक काफी बढ़ गये हैं.
इसके विरोध में मंगलवार को संगठन की ओर से केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ एक रैली निकाली गयी. रैली बाघाजतीन पार्क से निकलकर हिलकार्ट रोड होते हुए एयरव्यू मोड़ पर समाप्त हुई.
पार्टी के नेता व कार्यकर्ता रैली के दौरान ‘दूसरी बार मोदी सरकार का उपहार/ रोजमर्रा के समानों के दाम में हाहाकार’ जैसे नारे लगाते रहे. दार्जिलिंग जिला युवा तृणमूल कांग्रेस के अध्यक्ष विकास सरकार ने बताया कि मई 2019 में नरेंद्र मोदी दूसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने हैं. लेकिन महंगाई थमने का नाम नहीं ले रही. उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद फिर पेट्रोल-डीजल तथा गैस के दाम बढ़ते जा रहे हैं. बार-बार भाजपा सरकार का आश्वासन विफल हो रहा है.
उन्होंने एनडीए सरकार की नीतियों को जनविरोधी करार देते हुए कहा कि इस बारे में आम लोगों को जागरूक करने के लिए युवा तृणमूल कांग्रेस के अखिल भारतीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर रैली का आयोजन किया गया है. संगठन की ओर से लोकतांत्रिक तरीके से प्रतिवाद लगातार जारी रहेगा. इस दौरान संगठन से जुड़े नेता संजय साहा, जेपी कनोरिया, देबु सेनगुप्ता, हीरेन दास व अन्य उपस्थित थे.