सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी में एक बार फिर वाहन तस्कर गिरोह सक्रिय हो उठा है. सिलीगुड़ी व आसपास के क्षेत्रों से बाइक व मोटर कार चोरी कर विदेशों में तस्करी करने में माहिर है यह गिरोह. इसका खुलासा पुलिस द्वारा सिलीगुड़ी क्षेत्र से बाइक चोरी कर भारत-नेपाल व बांग्लादेश सीमा क्षेत्रों में तस्करी किये जाने के दौरान दो अलग-अलग मामलों में तीन अंतर्राष्ट्रीय तस्करों को गिरफ्तार किये जाने के बाद हुई है.
एक मामले में पुलिस ने नेपाल के नागरिक बिशाल दोरजी एवं अन्य एक मामले में मनसूर आलम (40) एवं परेश सिंह (22) को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने चोरी की एक बोलेरो कार एवं एक बाइक बरामद की. पुलिस सूत्रों के अनुसार पहली घटना भारत-नेपाल सीमान्त के पानीटंकी की है, जहां खोरीबाड़ी पुलिस ने चोरी की बोलेरो गाड़ी के साथ नेपाल के बिशाल दोरजी को गिरफ्तार किया.
पानीटंकी चाय बागान की यह बेलेरो कार रविवार को सिलीगुड़ी के भक्क्तिनगर थाना इलाके से चोरी हुई थी. सोमवार को खोरीबाड़ी थाना क्षेत्र के पानीटंकी के रास्ते नेपाल तस्करी किये जाने के दौरान बिशाल दोरजी बोलेरो के साथ पकड़ लिया गया. वहीं दूसरी घटना में प्रधान नगर थाना की पुलिस ने उत्तर दिनाजपुर जिले के चोपड़ा थाना अंतर्गत दासपाड़ा के वाशिंदा मनसूर आलम व परेश सिंह को चोरी की एक बाइक के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार दोनों चोर सिलीगुड़ी क्षेत्र से बाइक चोरी कर भागने की कोशिश कर रहे थे तभी पुलिस ने दोनों को धर-दबोचा. खबर की पुष्टि करते हुए अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (एडीसीपी) भोलानाथ पांडेय ने कहा कि गिरफ्तार तीनों तस्करों को पुलिस रिमांड में लिया गया है. पुलिस यह जाननी की कोशिश कर रही है कि इनके गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं. सब को चिन्हित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने स्वीकार किया है कि इस क्षेत्र से काफी वाहनों की चोरी कर नेपाल व बांग्लादेश तस्करी कर दिया गया है.