सिलीगुड़ी: सिलीगुड़ी के निकट फूलबाड़ी रेलवे ओवर ब्रिज सोमवार को उस समय रणक्षेत्र में तब्दील हो गया जब टाटा मैजिक सवारी गाड़ी सड़क पर खड़ी कर यात्रियों को उठाने को लेकर सीआइडी व मैजिक सवारी के चालक के बीच बवाल हुआ.
इस दौरान स्थानीय ग्रामीणों ने अचानक सीआइडी टीम पर हमला कर दिया.पुलिस वाहन में भी तोड़फोड़ की गयी. इस हमले में सीआइडी के एक ऑफिसर समेत चार कर्मी जख्मी हो गये. वहीं सीआइडी द्वारा जवाबी हमले में सवारी चालक भी जख्मी हो गया. इस वारदात को लेकर सीआइडी द्वारा भक्तिनगर थाना क्षेत्र के न्यू जलपाईगुड़ी (एनजेपी) पुलिस चौकी में सवारी चालक अब्दुल मन्नान एवं ग्रामीणों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करायी गयी है. इस वारदात के खिलाफ एनजेपी पुलिस ने तीन उपद्रवी ग्रामीणों को घटनास्थल से गिरफ्तार किया है.
शहर के जलपाई मोड़ के निकट शीतलापाड़ा-राजगंज रूट पर टाटा मैजिक सवारी गाड़ी (डब्ल्यूबी-71ए/3109) के जख्मी चालक अब्दुल मन्नान ने बताया कि वह राजगंज से लौटते वक्त रेलवे ओवर ब्रिज पर कुछ छात्रों को अपनी सवारी गाड़ी में उठा रहा था उसी दौरान पीछे खड़े एक पुलिस वाहन का चालक यात्री उठाने को लेकर उसके साथ बदसलूकी की, इसका विरोध करने पर चालक एवं उसका ऑफिसर उसके साथ हाथापाई करने लगे. इसको लेकर सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गयी और राष्ट्रीय राजमार्ग जाम हो गया. सीआइडी की इस बदसलूकी के खिलाफ स्थानीय ग्रामीण भी एकजुट हो गये एवं उन पर हमला कर दिया. वहीं ग्रामीण के इस हमले में अलीपुरद्वार जिले के कालचीनी क्षेत्र के सर्किल इंस्पेक्टर (सीआइडी) कार्तिक भट्टाचार्य, सीआइडी के क्राइम विंग के इंस्पेक्टर परिजात सरकार वाहन चालक बबलु बर्मन एवं एक सीआइडी कांस्टेबल जख्मी हो गये. अस्पताल में सभी को प्राथमिक उपचार के बाद छोड़ दिया गया. सर्किल इंस्पेक्टर कार्तिक भट्टाचार्य ने इस वारदात के खिलाफ सवारी चालक एवं ग्रामीणों के खिलाफ एनजेपी पुलिस चौकी में सरकारी काम में बाधा एवं सरकारी कर्मचारियों पर बेवजह हमला कर जख्मी करने का मामला दर्ज कराया है.
श्री भट्टाचार्य ने बताया कि सवारी गाड़ी का चालक सड़क पर वाहन खड़ी कर यात्रियों को उठा रहा था जिससे सड़क पर जाम लग गया. उनके चालक ने सवारी गाड़ी के चालक से वाहन साइड कर यात्रियों को उठाने की गुजारिश किया था, जिसे लेकर वह उत्तेजित हो उठा. खबर लिखे जाने तक सवारी गाड़ी के चालक अब्दुल मन्नान द्वारा सीआइडी टीम के खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं कराया गया. पुलिस ने बताया कि सीआइडी के आरोप के आधार पर फिलहाल तीन ग्रामीणों को गिरफ्तार किया गया है एवं घटनास्थल से सवारी जीप को जब्त किया गया है. जख्मी अब्दुल मन्नान अस्पताल में इलाज करा रहा है. स्वस्थ होने पर गिरफ्तार किया जायेगा.