30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

205 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त, पांच गिरफ्तार

एनएच-34 से दो तस्करों को दबोचा हिली पुलिस ने डाबरा इलाके से तीन तस्करों को पकड़ा मालदा/बालुरघाट : कालियाचक थाना पुलिस ने एक अभियान चलाकर 150 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. साथ ही इस मालले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. रविवार की देर रात पुलिस ने दरियापुर-बाइसी हाई मदरसा संलग्न राष्ट्रीय […]

एनएच-34 से दो तस्करों को दबोचा

हिली पुलिस ने डाबरा इलाके से तीन तस्करों को पकड़ा
मालदा/बालुरघाट : कालियाचक थाना पुलिस ने एक अभियान चलाकर 150 ग्राम ब्राउन शुगर जब्त किया है. साथ ही इस मालले में दो लोगों की गिरफ्तारी भी हुई है. रविवार की देर रात पुलिस ने दरियापुर-बाइसी हाई मदरसा संलग्न राष्ट्रीय राजमार्ग 34 पर छापेमारी कर सावतुल्ला शेख उर्फ कावा (22) और मतिबुल शेख (41) को गिरफ्तार कर लिया.
आरोपियों के पास से बरामद कागज के छह पैकेट में ब्राउन शुगर थे. जब्त मादक पदार्थ का बाजार मूल्य करीब पांच लाख रुपये है. सूत्र के अनुसार, दोनों आरोपी कालियाचक थाना अंतर्गत जालुआ-बाथार ग्राम पंचायत अंतर्गत श्रीरामपुर इलाके के निवासी हैं. इनके खिलाफ पहले से ही आपराधिक मामले दर्ज हैं.
रविवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने उक्त अभियान चलाया. इन दोनों की तलाशी लेने पर इनके पास से ब्राउन शुगर बरामद किये गये. इसके बाद इन्हें गिरफ्तार किया गया. पुलिस सूत्र ने बताया कि जब्त ब्राउन शुगर का वजन 150 ग्राम है. इसकी अनुमानित कीमत पांच लाख रुपये है. सोमवार को आरोपी जिला अदालत में पेश किये गये, जहां कोर्ट ने इनको पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया. इस घटना से जुड़े अन्य लोगों की भी तलाश की जा रही है.
उधर, भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती हिली थाना पुलिस ने मादक पदार्थ ब्राउन शुगर के साथ तीन लोगों को गिरफ्तार किया. शनिवार की रात 11 बजे के करीब गुप्त सूचना के आधार पर यह गिरफ्तारी शहर के डाबरा इलाके से की गयी. पुलिस ने बताया कि आरोपियों के नाम मोहम्मद खालेक शेख, अब्दुल्ला शेख और शरीफ शेख है. तीनों इंग्लिशबाजार थानांतर्गत जदुपुर इलाके के निवासी हैं. पुलिस ने इनके पास से 55 ग्राम ब्राउन शुगर और 100 बोतल प्रतिबंधित कफ सिरप बरामद किया है. साथ ही एक पिकअप वैन भी जब्त की है. पुलिस ने सोमवार को आरोपियों को सात दिनों की रिमांड पर लेने की अर्जी देते हुए अदालत में पेश किया.
जानकारी के अनुसार, पिछले कुछ दिनों से मालदा से लाकर हिली में ब्राउन शुगर महंगे दाम पर बेचा जा रहा था. वहां से ही पूरे दक्षिण दिनाजपुर जिले में ब्राउन शुगर भेजा जाता था.
डीएसपी (मुख्यालय) धीमान मित्र ने बताया कि तीन युवकों को ब्राउन शुगर मामले में गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों को सात दिन की रिमांड पर लेने के लिए कोर्ट में आवेदन किया गया है, ताकि उनसे पूछताछ कर उनके अन्य साथियों को भी पकड़ा जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें