वापस बुलाने में प्रशासन की दिलचस्पी नहीं
Advertisement
23 अप्रैल निकट, बाहर गये मतदाता नदारद
वापस बुलाने में प्रशासन की दिलचस्पी नहीं विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी नहीं की पहल हजारों की तादाद में दूसरे स्थानों पर मजदूरी कर रहे हैं बालुरघाट के मतदाता बालुरघाट : देखते ही देखते 23 अप्रैल की तिथि आने वाली है. उस दिन बालुरघाट लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मतदान होना है. लेकिन कामकाज के सिलसिले […]
विभिन्न राजनीतिक दलों ने भी नहीं की पहल
हजारों की तादाद में दूसरे स्थानों पर मजदूरी कर रहे हैं बालुरघाट के मतदाता
बालुरघाट : देखते ही देखते 23 अप्रैल की तिथि आने वाली है. उस दिन बालुरघाट लोकसभा चुनाव क्षेत्र में मतदान होना है. लेकिन कामकाज के सिलसिले में जिले के जो मजदूर बाहर गए हुए हैं वह अभी तक मतदान के लिए नहीं आए हैं. वह आएंगे भी कि नहीं यह तय नहीं है. प्रशासन एवं राजनीतिक पार्टियों की ओर से बाहर बसे ऐसे मतदाताओं को बुलाने की कोई कोशिश भी नहीं की जा रही है.
माना जा रहा है कि हजारों की तादाद में बालुरघाट के वोटर दूसरे राज्यों में दिन मजदूरी का काम कर रहे हैं. हालांकि जिला प्रशासन ने ऐसे मतदाताओं को आकर मतदान करने की अपील की है. प्रशासनिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दक्षिण दिनाजपुर जिला कृषि प्रधान जिला है.
यहां मतदाताओं की कुल संख्या 12 लाख 9 हजार 767 है. जिसमें पुरुष मतदाता 6 लाख 22 हजार 269 तो महिला मतदाताओं की संख्या 5 लाख 87 हजार 885 है. प्रशासनिक सूत्रों ने बताया कि बालुरघाट लोकसभा केंद्र के हजारों वोटर गुजरात, केरल, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, दिल्ली आदि राज्यों में काम कर रहे हैं. पंचायत चुनाव के समय इन मतदाताओं को बुलाने की कोशिश में विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेता लगे हुए थे. लेकिन लोकसभा चुनाव में ऐसी कोई पहल नहीं दिख रही है.
इस संबंध में माकपा नेता लोकेश तालुकदार ने बताया है कि वह लोग घर-घर जाकर जब चुनाव प्रचार कर रहे थे तब परिवार वालों से बाहर गए मतदाताओं को बुलाने की अपील की थी. तृणमूल छात्र परिषद के ब्लॉक अध्यक्ष सोमनाथ चौधरी ने इस संबंध में कहा कि बाहर काम के सिलसिले में गए मतदाताओं से मतदान से पहले यहां आने की अपील की गई है. इन लोगों से संपर्क साधने की कोशिश भी की जा रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement