21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बालुरघाट कॉलेज के प्राचार्य का विद्यार्थियों ने किया घेराव

एमए बांग्ला विभाग के विद्यार्थियों ने की नंबर बढ़ाने की मांग बालुरघाट : पहले सेमेस्टर का नंबर बढ़ाने की मांग को लेकर बालुरघाट कॉलेज के एमए बांग्ला विभाग के विद्यार्थियों ने आन्दोलन का रुख किया. शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर दिनभर प्रदर्शन किया गया. परिस्थिति को संभालने के लिए बालुरघाट थाना पुलिस […]

एमए बांग्ला विभाग के विद्यार्थियों ने की नंबर बढ़ाने की मांग

बालुरघाट : पहले सेमेस्टर का नंबर बढ़ाने की मांग को लेकर बालुरघाट कॉलेज के एमए बांग्ला विभाग के विद्यार्थियों ने आन्दोलन का रुख किया. शुक्रवार को कॉलेज के प्राचार्य का घेराव कर दिनभर प्रदर्शन किया गया. परिस्थिति को संभालने के लिए बालुरघाट थाना पुलिस को बुलाया गया. शांतिपूर्ण आन्दोलन के बावजूद आन्दोलनकारीयों को धक्के मारकर बाहर निकालने का आरोप प्रबंधन पर लगा है.
जानकारी मिली है कि बालुरघाट कॉलेज के एमए बांग्ला प्रथम वर्ष के छात्रों की संख्या 69 है. बीते जून महीने में पहला सेमेस्टर परीक्षा सम्पन्न हुई है. बीते 8 अप्रैल को एमए के बांग्ला, इतिहास व संस्कृत के पहले सेमेस्टर का रिजल्ट निकला. बांग्ला विभाग के परीक्षार्थियों का आरोप है कि उनमें से किसी भी छात्र को 60 फीसदी नंबर तक नहीं मिला है. ज्यादातर परीक्षार्थियों के 34 से 45 फीसदी नंबर ही मिले है. परीक्षार्थियों का आरोप है कि परीक्षा अच्छी होने के बावजूद प्रबंधन जान बूझकर उन्हें अच्छा नंबर नहीं दे रहा है. उल्लेखनीय है कि पिछले बुधवार को भी इसी मांग पर छात्र छात्राओं ने कॉलेज गेट से बाहर आन्दोलन किया था.
आन्दोलनकारी छात्र अरित्र अमृताम साहा ने कहा कि इस साल बांग्ला विभाग के पहले सेमेस्टर की उत्तर पुस्तिका को ठीक से जांचा नहीं गया है. ठीक से जांच किये बिना सभी को एक जैसे नंबर दिये गये. प्रबंधन ने बिल्कुल गैर जिम्मेदाराना काम किया है. बार आन्दोलन के बाद भी नंबर नहीं बढ़ाये गये. उसने कहा कि नंबर नहीं बढ़ाने पर भर्ती के रुपए उन्हें लौटा दिये जाये. वह अन्य विश्वविद्यालय में दाखिला लेंगे.
वहीं बालुरघाट कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पंकज कुंडु ने कहा कि छात्र छात्राओं की मांग मानते हुए शुक्रवार को एकादमिक मीटिंग बुलायी गयी. जिसमें उत्तर पुस्तिका के पुनर्मुल्याकंन का फैसला लिया गया है. इसके लिए किसी निरपेक्ष जांच अधिकारी को नियुक्त किया जायेगा. इस कमेटी में छात्रों की उपस्थिति में उत्तर पुस्तिका का मुल्याकंन किया जायेगा. लेकिन विद्यार्थी उत्तर पुनर्मुल्याकंन नहीं बल्कि नंबर बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. ऐसे नंबर बढ़ाये नहीं जा सकते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें