सड़क जाम के चलते आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत
Advertisement
दमकल की तत्परता से बड़ा हादसा टला
सड़क जाम के चलते आग बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत एक दुकान जली धूपगुड़ी : शहर का 12 नंबर वार्ड एक बड़े अग्निकांड से बच गया. हालांकि माधव बसाक नामक व्यवसायी की दुकान को क्षति पहुंची है लेकिन समय पर दमकलकर्मियों की कोशिश के चलते नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है. हालांकि धूपगुड़ी हाई स्कूल के […]
एक दुकान जली
धूपगुड़ी : शहर का 12 नंबर वार्ड एक बड़े अग्निकांड से बच गया. हालांकि माधव बसाक नामक व्यवसायी की दुकान को क्षति पहुंची है लेकिन समय पर दमकलकर्मियों की कोशिश के चलते नुकसान ज्यादा नहीं हुआ है. हालांकि धूपगुड़ी हाई स्कूल के सामने की सड़क की दोनों ओर दुकान, वाहन और साइकिलों के चलते दमकल को प्रवेश करने में परेशानी हुई.
इसको लेकर स्थानीय वार्ड पार्षद ने मुनमुन बसु ने नाराजगी जतायी है. उन्होंने बताया कि अगर जाम की समस्या नहीं होती तो समय से आग को तत्काल ही बुझा दिया गया होता. आज की घटना ने यह एक बार फिर साबित कर दिया है कि सड़क जाम दमकलों के पहुंचने में बड़ी बाधा है. उसके बावजूद करीब एक घंटे में आग को काबू में कर लिया गया.
स्थानीय सूत्र ने बताया कि सोमवार को आग लगते ही वहां आसपास खेल रहे बच्चों की नजर उस पर पड़ी तो लोगों ने तत्काल दमकल केंद्र को इसकी सूचना दी. लेकिन कम्युनिटी हॉल की तरफ बढ़ने के समय धूपगुड़ी हाई स्कूल के सामने सड़क के दोनों तरफ जाम से उन्हें खासी मशक्कत करनी पड़ी. किसी तरह उन्होंने पानी के पाइप को घटनास्थल तक ले जाकर आग को बुझाया. उल्लेखनीय है कि इसके पहले भी अगलगी की घटना में दमकलकर्मियों को जाम की समस्या से रूबरू होना पड़ा था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement