सिलीगुड़ी: उत्तर बंगाल विकास मंत्री गौतम देव आज उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल परिसर में रोगी कल्याण समिति की बैठक को लेकर जैसे ही अपने काफिले के साथ पहुंचे, मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टरों व इंटर्न विद्यार्थियों के विरोध प्रदर्शन का उन्हें सामना करना पड़ा. प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने अपनी सुरक्षा की गुहार लगाते हुए मंत्री से कहा कि जब तक उनकी यहां सुरक्षा सुनिश्चित नहीं हो जाती, वे लोग काम पर नहीं लौटेंगे.
प्रदर्शनकारी डॉक्टरों ने मंत्री को बताया कि उन्हें आये दिन अस्पतालों में मरीजों के परिजनों के हमले का सामना करना पड़ता है. शनिवार की रात को भी महिला वार्ड में अज्ञात कुछ लोगों ने महिला जूनियर डॉक्टर पर हमला किया एवं उनके साथ बदसलुकी की. शनिवार की रात तीन बजे से सभी जूनियर डॉक्टर व इंट्रेंस विद्यार्थी काम बंद कर हड़ताल पर है. प्रदर्शनकारियों ने मंत्री से कहा कि रात के समय रोगियों की इलाज के लिए सीनियर डॉक्टर नहीं रहते और रोगियों के इलाज का पूरा दायित्व उनपर आ जाता है. आक्रोशित प्रदर्शनकारियों ने मंत्री को बताया कि वे बीती रात की घटना के मद्देनजर अस्पताल के स्वास्थ अधीक्षक को जानकारी देने गये, लेकिन उन्होंने उनलोगों से मिलना तक मुनासिब नहीं समझा. मंत्री ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन देते हुए कहा कि सुरक्षा को लेकर वे पुलिस आयुक्त जगमोहन से बातचीत करेंगे. साथ ही रोगियों व चिकित्सकों की सुरक्षा के मद्देनजर प्रत्येक वार्डो में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे लगाये जायेंगे.
अस्पताल परिसर में असामाजिक व बाहरी तत्व प्रवेश न कर सके, इसके लिए चार दीवारी को और मजबूत किया जायेगा. साथ ही उन्होंने डॉक्टरों व विद्यार्थियों की हर समस्याओं को सुनने एवं निदान के लिए स्वास्थ अधीक्षक डॉ अमरेंद्र सरकार व प्रिंसीपल अनुप कुमार राय को कड़ा निर्देश दिया. साथ ही मंत्री ने रात के समय सीनियर डॉक्टरों की लापरवाही को लेकर भी स्वास्थ अधीक्षक की खूब क्लास ली.