मेटेली : स्टार प्लस चैनल का ‘टॉप डांसर’ सिक्किम का मिंग्मा डी लेप्चा पहली बार डुआर्स के मेटेली के सामसिंग के पीपी लाइन में डांस शो करने पहुंचा है. एमवाईए पीपी लाइन सामसिंग ने कार्यक्रम का आयोजन किया है. इसमें डीओएम ब्वॉयज क्लब ने सहयोग किया है. शुक्रवार शाम मिंग्मा डी लेप्चा को सम्मानित किया जायेगा.
इसके बाद बाइक रैली लेकर सामसिंग आउटपोस्ट के एक लॉज में जाया जायेगा. विश्राम के लिए वह वहीं ठहरेगा. रात को पीपी लाइन में डांस शो होगा. वहीं मिंग्मा ने बताया कि वह डुआर्स में आकर व लोगों का उनके प्रति प्यार देखकर काफी उत्साहित है.