19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिरिक : मिरिक में भी निकली प्रतिवाद रैली

मिरिक : राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये सोमवार को हिल टीएमसी मिरिक महकमा समिति के आयोजन में प्रतिवाद रैली का आयोजना किया गया. मिरिक नगरपालिका कार्यालय परिसर से शुरु हुये रैली में तृणमूल समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ […]

मिरिक : राज्य सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए केंद्र की बीजेपी सरकार पर सीबीआइ के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुये सोमवार को हिल टीएमसी मिरिक महकमा समिति के आयोजन में प्रतिवाद रैली का आयोजना किया गया. मिरिक नगरपालिका कार्यालय परिसर से शुरु हुये रैली में तृणमूल समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुये शहर का परिक्रमा किया.

इसके बाद मिरिक थाना में सीबीआइ जांच के खिलाफ ज्ञापन दिया गया. रैली का नेतृत्व हिल टीएमसी अध्यक्ष एलबी राई ने किया. इस दौरान मिरिक महकमा समिति के अध्यक्ष अनिल छेत्री, युवा ईकाई के मिरिक महकमा समिति अध्यक्ष शोभन घीसिंग, सौरेनी समष्टि अध्यक्ष अनिल सुब्बा समेत सभी भातृ संगठनों के सदस्यों की व्यापक उपस्थिति रही.

रैली के बाद पत्रकारों से बातचीत करते हुये हिल टीएमसी अध्यक्ष एलबी राई ने कहा कि बीजेपी सरकार ने इस बार लोकसभा चुनाव में हार निश्चित होने की संभावना को देखते हुये बंगाल में सीबीआई प्रयोग कर भय पैदा कर रही है.

केंद्र सरकार के खिलाफ किया विरोध-प्रदर्शन
मिरिक. गोजमुमो मिरिक महकमा समिति के आयोजन में सोमवार को केन्द्र सरकार ने वर्ष 2009-2014 में गोर्खा जाति को दिये वचन को अबतक पूरा नहीं करने और न्याय न देने के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. दल के मिरिक महकमा समिति अध्यक्ष समीर राई और मिलेश राई के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में युवा एवं नारी मोर्चा की व्यापक उपस्थिति रही. केन्द्र सरकार के खिलाफ मिरिक महकमा क्षेत्र में धरना के साथ-साथ व्यापक पोस्टरबाजी भी किये जाने का जानकारी महकमा समिति अध्यक्ष समीर राई ने दिया है.
दक्षिण दिनाजपुर में भी भारी विरोध
बालुरघाट. कोलकाता में सीबीआइ को लेकर हुई राजनीतिक गतिविधियों के बीच तृणमूल की ओर से दक्षिण दिनाजपुर जिले के विभिन्न प्रखंडों में भी प्रतिवाद रैलियां निकाली गयीं. सोमवार को यह रैली जिला सदर बालुरघाट के अलावा हिली, तपन, गंगारामपुर, बुनियादपुर और हरिरामपुर ब्लॉकों में निकली. तृणमूल के जिला नेतृत्व में आज काला दिवस मनाया गया. तृणमूल के जिलाध्यक्ष विप्लव मित्रा ने बताया कि कानून की अनदेखी कर जिस तरह से भाजपा मनमानी पर उतर आयी है वह पूरी तरह से अलोकतांत्रिक है. इसी के विरोध में प्रतिवाद रैली निकाली गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें