कूचबिहार : तुफानगंज सरकारी पॉलिटेकनिक कॉलेज में प्रैक्टिकल क्लास के लिए जरुरी उपकरण व सामान नहीं है. इससे कॉलेज के सर्वे इंजीनियरिंग एवं मेकानिकल इंजीनियरिंग के विद्यार्थी क्लास नहीं कर पा रहे हैं. साथ ही कॉलेज में छात्रावास का उद्घाटन के बावजूद छात्रों के रहने की सुविधा प्रबंधन प्रदान नहीं कर पाया.
पॉलिटेकनिक का अपना मैदान है, लेकिन हालत इतनी खराब है कि फिल्ड वर्क नहीं किया जा सकता है. ऐसे ही कई अन्य समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर सोमवार को पॉलिटेकनिक कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में धरना दिया. आन्दोलनकारियों ने बताया कि प्रैक्टिकल का सामान नहीं मिलने तक आन्दोलन जारी रहेगा.
लगभग चार साल पहले तुफानगंज में पॉलिटेकनिक कॉलेज की स्थापना हुई थी. सर्वे इंजीनियरिंग एवं मेकानिकल इंजीनियरिंग इन दो विभागों में पठन-पाठन कार्य शुरू हुआ. वर्तमान शिक्षावर्ष से सिविल इंजीनियरिंग भी जुड़ गया है. छात्र-छात्राओं का आरोप है कि 4 साल बाद भी कॉलेज प्रबंधन प्रैक्टिकल का इंस्ट्रूमेंट आपूर्ति नहीं कर पा रहा है. बार बार कॉलेज प्रबंधन से शिकायत करने का कोई फायदा नहीं हुआ. बाध्य होकर विद्यार्थियों आन्दोलन का रास्ता अपनाया.
मामले को लेकर तुफानगंज सरकारी पॉलिटेकनिक के अधिकारी अनुपम बर्मन ने कहा कि यह एक सरकारी कॉलेज है. इसलिए यहां के जरुरी सामान खरीदने का अधिकारी उनके पास नहीं है. जरुरत के हिसाब से सामानों की सूची तैयार करके संबंधित सरकारी विभाग को भेजा गया है. सरकारी टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से सूची के सामानों के लिए रुपए अनुमोदित होने के बाद सामान मिल पायेगा. उन्होंने कहा कि उच्चाधिकारियों के निर्देश पर काम करना पड़ता है. इसलिए इससे ज्यादा वह कुछ नहीं कह सकते है.