सिलीगुड़ी : माटीगाड़ा थाना अंतर्गत आठारोखाई स्थित स्कूल निरीक्षक के कार्यालय के सभी कर्मचारियों के गायब रहने का आरोप तृणमूल कांग्रेस ने लगाया है. आज इसके विरोध में तृणमूल शिक्षक संगठन ने स्कूल निरीक्षक के कार्यालय का घेराव कर विरोध प्रदर्शन किया. इस कार्यालय में स्कूल निरीक्षक सहित कुछ छह कर्मचारी हैं, लेकिन इन सभी पर कार्यालय में नियमित रूप से नहीं आने और और बीच बीच में अनुपस्थित रहने का आरोप तृणमूल शिक्षक संगठन के नेताओं ने लगाया है.
शिक्षक संगठन के नेताओं का कहना था कि सर्वशिक्षा मिशन के तहत प्राथमिक स्कूलों में पठन-पाठन के स्तर को बढ़ाने के लिए राज्य तथा केंद्र सरकार की ओर से कई प्रकार की सहायता दी जा रही है, लेकिन सरकारी योजनाओं को कारगर तरीके से स्कूलों में लागू नहीं किया जा रहा है. इसके लिए स्कूल निरीक्षक कार्यालय के कर्मचारी दोषी हैं. इन नेताओं ने आरोप लगाते हुए आगे कहा कि शिक्षक जब भी कभी किसी काम के लिए इस कार्यालय में आते हैं कर्मचारियों के नहीं रहने के कारण उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
संगठन के लोगों ने स्कूल निरीक्षक हिरामल मंडल को एक ज्ञापन भी दिया है और इस कार्यालय में सभी कर्मचारियों के नियमित रूप से कार्यालय आना सुनिश्चित करने की मांग की है. दूसरी तरफ, स्कूल निरीक्षक हिरामल मंडल का कहना है कि सरकारी काम की वजह से उन्हें विभिन्न स्थानों का दौरा करना पड़ता है. इसलिए हमेशा कार्यालय में उपस्थित रह पाना संभव नहीं है. फिर भी उन्होंने अधिक से अधिक समय तक कार्यालय में उपस्थित रहने का भरोसा तृणमूल शिक्षक संगठन के सदस्यों को दिया.