Advertisement
सिलीगुड़ी : वीजा व पासपोर्ट की मियाद खत्म, रूसी नागरिक गिरफ्तार
सिलीगुड़ी : भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 बटालियन ने एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारतीय व नेपाल की मुद्राएं तथा भारत का एक नक्शा बरामद हुआ है. आरोपी का नाम सरगे डेमिन उर्फ रेगिन (46) बताया गया है. पूछताछ के बाद एसएसबी ने रूसी नागरिक […]
सिलीगुड़ी : भारत-नेपाल सीमांत पानीटंकी से सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) की 41 बटालियन ने एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है. उसके पास से भारतीय व नेपाल की मुद्राएं तथा भारत का एक नक्शा बरामद हुआ है. आरोपी का नाम सरगे डेमिन उर्फ रेगिन (46) बताया गया है. पूछताछ के बाद एसएसबी ने रूसी नागरिक को दार्जिलिंग जिला पुलिस के खोड़ीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया है. आरोपी को गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा.
जानकारी के मुताबिक मंगलवार की देर शाम भारत-नेपाल सीमांत पर तैनात एसएसबी 41 बटालियन के जवानों ने चेकिंग के दौरान एक रूसी नागरिक को गिरफ्तार किया है. रूसी नागरिक सरगे डेमिन उर्फ रेगिन के पास से एसएसबी ने 60 हजार 470 भारतीय रूपया व 10 रूपए का नेपाली मुद्रा बरामद किय है.
इसके अतिरिक्त उसके पास से भारत का एक नक्शा भी बरामद हुआ है. उसके पास से बरामद पासपोर्ट व वीजा की मियाद कई वर्ष पहले ही समाप्त हो चुकी है. एसएसबी ने उसे खोड़ीबाड़ी थाना पुलिस को सौंप दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. एसएसबी सिलीगुड़ी सीमांत के आईजी श्रीकुमार बंधोपाध्याय ने बताया कि रूसी नागरिक का पकड़ा जाना कोई गंभीर बात नहीं है. उसके पास से भारतीय व नेपाल की मुद्राओं के साथ भारत का एक टूरिस्ट मैप बरामद हुआ है.
पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार सरगे डेमिन उर्फ रेगिन इससे पहले भी कई बार भारत व नेपाल का दौरा कर चुका है. वह पिछले कई वर्षों से पड़ोसी देश नेपाल की राजधानी काठमांडू के निकट परफिंग इलाके में रह रहा था. वह नेपाल में बुद्धिष्ठ बनने की राह पर था. वर्ष 2011 में नेपाल सरकार ने उसके पासपोर्ट व वीजा को रद्द कर दिया. ताकि रेगिन नेपाल में ही रहे. बीते मंगलवार की देर शाम गुप्त जानकारी के आधार पर एसएसबी ने रेगिन को पानीटंकी सीमांत पर पकड़ लिया.
आरोपी को गुरूवार सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जायेगा. दार्जिलिंग जिला पुलिस अधीक्षक अखिलेश चतुर्वेदी ने बताया कि रूसी नागरिक को फॉरेन एक्ट की धारा 14 (10) के तहत गिरफ्तार कर लिया है. एसएसबी द्वारा दी गयी शिकायत के आधार पर एक मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement