Advertisement
मालबाजार : 400 लीटर अवैध शराब नष्ट, छह दुकानें तोड़ी, दो गिरफ्तार
मालबाजार : लाटागुड़ी में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ क्रांति फांड़ी पुलिस व रैफ ने अभियान चलाया. इसमें लगभग 400 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. साथ ही छह अवैध शराब की दुकान को भी पुलिस ने तोड़ दिया. कार्यवाही में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. लाटागुड़ी में अवैध शराब बंद […]
मालबाजार : लाटागुड़ी में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ क्रांति फांड़ी पुलिस व रैफ ने अभियान चलाया. इसमें लगभग 400 लीटर अवैध शराब को नष्ट किया गया. साथ ही छह अवैध शराब की दुकान को भी पुलिस ने तोड़ दिया. कार्यवाही में दो लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. लाटागुड़ी में अवैध शराब बंद करने के लिए लगातार अभियान चलाने की जानकारी पुलिस की ओर से दी गयी है.
लंबे समय से लाटागुड़ी में 31 नंबर राष्ट्रीय राजमार्गा से थोरी ही दूरी पर 40 से 50 अवैध शराब, मीट व जूए का अड्डा लगता है. साथ ही स्टेशन पाड़ा के कुछ दुकानों में पूरे दिन तक अवैध शराब का कारोबार चलता है.
इससे परेशान होकर इलाके की महिलाओं ने उन्नयनशील महिला कमेटी गठित कर आन्दोलन शुरू किया. बुधवार को अवैध शराब के खिलाफ क्रांती आउटपोस्ट पुलिस व रैफ ने पूरे लाटागुड़ी में अभियान चलाया.
क्रांती आउटपोस्ट ओसी खेशान लामा की अगुवायी में लाटागुड़ी कैनल में जुए के हाट में अभियान चला. वहां पुलिस ने 6 अवैध शराब की दुकाने तोड़ी. पूरे अभियान में लगभग 400 लीटर शराब नष्ट किया गया. लाटागुड़ी ग्राम पंचायत प्रधान जगबंधू सेन ने बताया कि अवैध शराब के खिलाफ इलाके में लगातार प्रचार किया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement