Advertisement
पुलिस-पब्लिक में हुई भिड़ंत, छह पुलिसकर्मी जख्मी
चोपड़ा : चोपड़ा थाना क्षेत्र के लक्खीपुर इलाका फिर गर्मा गया. हाल के कई संघर्ष व गड़बड़ी को लेकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये इलाके में गयी तो उन्हें लोगों को गुस्सा का सामना करना पड़ा. मामले को लेकर पुलिस-जनता में संघर्ष शुरू हो गया. उत्तेजित जनता पुलिस पर पथराव करने लगी. घटना में […]
चोपड़ा : चोपड़ा थाना क्षेत्र के लक्खीपुर इलाका फिर गर्मा गया. हाल के कई संघर्ष व गड़बड़ी को लेकर पुलिस अपराधियों को पकड़ने के लिये इलाके में गयी तो उन्हें लोगों को गुस्सा का सामना करना पड़ा. मामले को लेकर पुलिस-जनता में संघर्ष शुरू हो गया. उत्तेजित जनता पुलिस पर पथराव करने लगी.
घटना में एक महिला कॉंस्टेबल सहित कुल छह पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. घायलों को चोपड़ा के दोलुआ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. सिर्फ पथराव ही नहीं गोली व बम भी बरसाये जाने का आरोप सामने आया है.
जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्तिक मंडल ने बताया कि परिस्थिति बेकाबू होने पर पुलिस ने भी आंसु गैस के गोले दागे. घटना के शामिल कई लोगों को चोपड़ा थाना पुलिस ने हिरासत में लिया है. उनसे पूछताछ चल रही है.
पुलिस ने बम विस्फोट की बात बतायी है. इन इलाकों में हाल के दिनों में लगातार घट रही ऐसी घटनाओं से चोपड़ा के आमलोग बेहद परेशान है. घटना के बाद तुरंत दुकाने बंद हो गयी. इलाके में भारी आतंक छाया हुआ है. इलाकावासियों ने जल्द इलाके में शांति लौटाने की प्रशासन से अपील की है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement